ETV Bharat / state

बसपा ने न कभी पूंजीवादी पैसे से चुनाव लड़ा है और ना आगे लड़ेगी- आकाश आनंद - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

National Coordinator Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि बसपा ने कभी पूंजीवादी पैसे से चुनाव नहीं लड़ा है और ना भविष्य में कभी लड़ेगी.

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद
बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 8:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आज गाजियाबाद के दौरे पर रहे. गाजियाबाद के साहिबाबाद जलने में आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया. आकाश आनंद ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसभा के दौरान आकाश आनंद ने केंद्र और प्रदेश सरकार को जमकर निशाना साधा. जनसभा के दौरान मंच पर आकाश आनंद के साथ बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन रिन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मंच से संबोधन के दौरान कहा विपक्षी पार्टियों ने हमारे कार्यकर्ताओं के बीच में बहुत गंदा और नीचे एजेंडा फैलाने की कोशिश की. बीएसपी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित किया गया. विपक्षी कहते हैं कि हाथी कुछ सालों से आगे बढ़ नहीं पा रहा है क्योंकि हाथी किताबों के बोझ में दबा हुआ है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: आचार संहिता के बीच कार में मिली ढाई लाख की नकदी, पुलिस ने हिरासत में लिया

इलेक्टोरल बॉन्ड्स को लेकर आकाश आनंद ने कहा कि पिछले 6 सालों में इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से 25 राजनीतिक दलों को 16,500 करोड़ रुपये मिले हैं. 25 राजनीतिक दलों में बहुजन समाज पार्टी का नाम नहीं था. बीएसपी का एक-एक कार्यकर्ता इस बात से वाकिफ है कि आज तक बहुजन समाज पार्टी ने एक भी रुपया किसी पूंजीवादी कंपनी से नहीं लिया है. बीएसपी ने कभी भी किसी पूंजीवादी से पैसे लेकर ना तो चुनाव लड़ा है और ना ही आगे कभी लड़ेगी.

आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कभी मेनिफेस्टो जारी नहीं करती है. हम चुनाव में हमेशा अपने पिछले कामों को लेकर उतरते हैं. केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आनंद ने कहा पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. सरकारी स्कूलों के आठवीं क्लास के बच्चे अंग्रेजी के शब्द पढ़ने में सक्षम नहीं हैं. भाजपा सरकार पिछले 10 सालों में हमारे बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाई. सिर्फ बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया गया है. तीन में से एक युवा आज बेरोजगार घूम रहा है. सरकारी नौकरियों के नाम पर सिर्फ पेपर लीक की खबरें आ रही हैं.

केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे. आज 2024 में नौकरी और तरक्की की बात नहीं होती है. बल्कि बात होती है तो सिर्फ मंदिर-मस्जिद और धर्म की. धर्म ने ना कभी किसी का पेट भरा है और ना ही कभी भर पाएगा.

आकाश आनंद ने केंद्र की भाजपा सरकार पर एक के बाद एक हमले बोले. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार तो ना दे पाई तो ऐसे में जनता को भूख तो रखेगी नहीं. बीजेपी के सभी नेता रटकर एक लाइन बखूबी बोलते हैं कि आज बीजेपी की सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. जब आधे से ज्यादा देशवासियों को भाजपा सरकार मुफ्त राशन दे रही है तो यह कहना गलत नहीं होगा की आधे से ज्यादा देश गरीबी रेखा के नीचे खड़ा है. भाजपा किस मुंह से कहती है कि देश आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: लोकसभा चुनाव में काले धन को लेकर आयकर और प्रशासन की टीम अलर्ट पर, चला रही सघन चेकिंग अभियान



नई दिल्ली/गाजियाबाद: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आज गाजियाबाद के दौरे पर रहे. गाजियाबाद के साहिबाबाद जलने में आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया. आकाश आनंद ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसभा के दौरान आकाश आनंद ने केंद्र और प्रदेश सरकार को जमकर निशाना साधा. जनसभा के दौरान मंच पर आकाश आनंद के साथ बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन रिन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मंच से संबोधन के दौरान कहा विपक्षी पार्टियों ने हमारे कार्यकर्ताओं के बीच में बहुत गंदा और नीचे एजेंडा फैलाने की कोशिश की. बीएसपी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित किया गया. विपक्षी कहते हैं कि हाथी कुछ सालों से आगे बढ़ नहीं पा रहा है क्योंकि हाथी किताबों के बोझ में दबा हुआ है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: आचार संहिता के बीच कार में मिली ढाई लाख की नकदी, पुलिस ने हिरासत में लिया

इलेक्टोरल बॉन्ड्स को लेकर आकाश आनंद ने कहा कि पिछले 6 सालों में इलेक्टोरल बॉन्ड्स के माध्यम से 25 राजनीतिक दलों को 16,500 करोड़ रुपये मिले हैं. 25 राजनीतिक दलों में बहुजन समाज पार्टी का नाम नहीं था. बीएसपी का एक-एक कार्यकर्ता इस बात से वाकिफ है कि आज तक बहुजन समाज पार्टी ने एक भी रुपया किसी पूंजीवादी कंपनी से नहीं लिया है. बीएसपी ने कभी भी किसी पूंजीवादी से पैसे लेकर ना तो चुनाव लड़ा है और ना ही आगे कभी लड़ेगी.

आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कभी मेनिफेस्टो जारी नहीं करती है. हम चुनाव में हमेशा अपने पिछले कामों को लेकर उतरते हैं. केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आनंद ने कहा पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. सरकारी स्कूलों के आठवीं क्लास के बच्चे अंग्रेजी के शब्द पढ़ने में सक्षम नहीं हैं. भाजपा सरकार पिछले 10 सालों में हमारे बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाई. सिर्फ बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया गया है. तीन में से एक युवा आज बेरोजगार घूम रहा है. सरकारी नौकरियों के नाम पर सिर्फ पेपर लीक की खबरें आ रही हैं.

केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे. आज 2024 में नौकरी और तरक्की की बात नहीं होती है. बल्कि बात होती है तो सिर्फ मंदिर-मस्जिद और धर्म की. धर्म ने ना कभी किसी का पेट भरा है और ना ही कभी भर पाएगा.

आकाश आनंद ने केंद्र की भाजपा सरकार पर एक के बाद एक हमले बोले. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार तो ना दे पाई तो ऐसे में जनता को भूख तो रखेगी नहीं. बीजेपी के सभी नेता रटकर एक लाइन बखूबी बोलते हैं कि आज बीजेपी की सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है. जब आधे से ज्यादा देशवासियों को भाजपा सरकार मुफ्त राशन दे रही है तो यह कहना गलत नहीं होगा की आधे से ज्यादा देश गरीबी रेखा के नीचे खड़ा है. भाजपा किस मुंह से कहती है कि देश आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: लोकसभा चुनाव में काले धन को लेकर आयकर और प्रशासन की टीम अलर्ट पर, चला रही सघन चेकिंग अभियान



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.