रामपुरः रामपुर से बसपा ने युवा पर दांव लगाया है. पार्टी ने बसपा के पूर्व मण्डल कोऑर्डिनेटर शहाब खान के भतीजे ज़ीशान खान पर पार्टी ने भरोसा जताया है. पार्टी ने रामपुर से उन्हें सिंबल थमाया है. वह लोकसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार बन गए हैं.
रामपुर लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने युवा जीशान खान को चुनावी मैदान में उतारा है. जीशान खान ग्रेजुएट हैं और मुंबई में उनका कारोबार है. 35 साल के जीशान खान को राजनीति में बेहद रुचि है. बता दें कि रामपुर से पांच लोगों के नाम टिकट की रेस में थे लेकिन बहन मायावती ने युवा कारोबारी नेता जीशान खान पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है. अब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर रामपुर के लोगों की निगाहें टिकी हुई है. सभी को इंतजार है कि सपा कब अपने प्रत्याशी का ऐलान करेगी.
बता दें कि प्रत्याशी जीशान खान के चाचा शहाब खान बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर है और लगभग 20 से 25 सालों से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं. वह पार्टी को रामपुर में मजबूत करने में लगे हुए हैं. उसके साथ-साथ शहाब खान की पत्नी शैला खान बहुजन समाज पार्टी से ही नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुकी है वह भी राजनीति में काफी सक्रिय है और वह अधिवक्ता भी है.जीशान खान का पूरा परिवार राजनीति में बेहद सक्रिय है.
ये भी पढ़ेंः शत्रु संपत्ति समेत तीन और मुकदमों में आजम खान पर आरोप तय, 10 अप्रैल को आएगा फैसला