ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव; बसपा ने 8 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानिए किसको कहां से टिकट मिला

Uttar Pradesh By Election; भाजपा और समाजवादी पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी ने भी उपचुनावों को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

Etv Bharat
बसपा सुप्रीमो मायावती. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 5:28 PM IST

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आठ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. जबकि खैर विधानसभा सीट से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बीएसपी ने प्रत्याशियों के चयन में जातीय समीकरण को साधने की भरपूर कोशिश की है. हर वर्ग से प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. दो सीटों पर मुस्लिम और दो सीटों पर ब्राह्मण कैंडिडेट उतारे हैं.

बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से शाह नजर, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से रफतुल्लाह, गाजियाबाद विधानसभा सीट से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर की मझवा सीट से दीपक तिवारी को प्रत्याशी बनाया है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की तरफ से उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी की गई है. खैर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित न करने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम का कहना है कि शाम तक इस सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया जाएगा.

बसपा प्रत्याशियों की सूची.
बसपा प्रत्याशियों की सूची. (Photo Credit; BSP)

इसलिए हो रहा है उपचुनाव: गौरतलब है कि फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसी तरह खैर से भाजपा विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि हाथरस से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. गाजियाबाद से भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग भी सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसी तरह निषाद पार्टी के मझवां से विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद भी भाजपा के टिकट से भदोही से सांसद चुने गए हैंय रालोद के मीरापुर के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं. वहीं, करहल के विधायक व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बने हैं. अंबेडकरनगर की कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा भी सांसद निर्वाचित हुए हैं. कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव जीता है. जिसके चलते इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. अयोध्या की मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. लेकिन, इस सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हुई है.

इसे भी पढ़ें-यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी मुस्लिम मतदाताओं के सहारे, 9 में से 4 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने आठ विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. जबकि खैर विधानसभा सीट से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बीएसपी ने प्रत्याशियों के चयन में जातीय समीकरण को साधने की भरपूर कोशिश की है. हर वर्ग से प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. दो सीटों पर मुस्लिम और दो सीटों पर ब्राह्मण कैंडिडेट उतारे हैं.

बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अमित वर्मा, प्रयागराज की फूलपुर से जितेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से शाह नजर, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से रफतुल्लाह, गाजियाबाद विधानसभा सीट से परमानंद गर्ग और मिर्जापुर की मझवा सीट से दीपक तिवारी को प्रत्याशी बनाया है.

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की तरफ से उम्मीदवारों की अधिकृत सूची जारी की गई है. खैर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित न करने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम का कहना है कि शाम तक इस सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया जाएगा.

बसपा प्रत्याशियों की सूची.
बसपा प्रत्याशियों की सूची. (Photo Credit; BSP)

इसलिए हो रहा है उपचुनाव: गौरतलब है कि फूलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसी तरह खैर से भाजपा विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि हाथरस से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. गाजियाबाद से भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग भी सांसद निर्वाचित हो गए हैं. इसी तरह निषाद पार्टी के मझवां से विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद भी भाजपा के टिकट से भदोही से सांसद चुने गए हैंय रालोद के मीरापुर के विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं. वहीं, करहल के विधायक व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बने हैं. अंबेडकरनगर की कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा भी सांसद निर्वाचित हुए हैं. कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव जीता है. जिसके चलते इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. अयोध्या की मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. लेकिन, इस सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हुई है.

इसे भी पढ़ें-यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी मुस्लिम मतदाताओं के सहारे, 9 में से 4 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.