ETV Bharat / state

बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट हुआ शुरू, सरहद पर पैनी नजर रखेंगे सरहद के निगेहबान - Operation Alert

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 2:29 PM IST

आगामी दिनों में देश की स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय बोर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने हाई अलर्ट जारी किया है. इस अभियान को ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. वहीं, 11 अगस्त से शुरू हुआ यह अलर्ट आगामी 17 अगस्त तक चलेगा.

OPERATION ALERT
बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट हुआ शुरू (PHOTO : ETV BHARAT)
बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट हुआ शुरू (PHOTO : ETV BHARAT)

जैसलमेर. आगामी दिनों में देश की स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने हाई अलर्ट जारी किया है. इस अभियान को ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. वहीं 11 अगस्त से शुरू हुआ यह अलर्ट आगामी 17 अगस्त तक चलेगा. इस ऑपरेशन के दौरान देश की प्रथम रक्षा पंक्ति यानी बीएसएफ के सभी अधिकारी व जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहकर आधुनिक हथियारों व अन्य उपकरणों के साथ कड़ी नजर रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ सीमाओं की हिफाजत करेंगे.

बता दें कि आगामी दिनों में स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य पर्वों के दौरान सीमा पार से होने वाली सम्भावित अवांछित घटनाओं तस्करी व घुसपैठ को रोकने के लिए यह अलर्ट चलाया जा रहा है. वहीं बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अलावा इन दिनों बांग्लादेश के हालात को देखते हुए भी बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है और पाकिस्तान से लगती राजस्थान की समूची अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ अपनी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी योगेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हालांकि साल भर बीएसएफ सरहद पर तैनात रहते हुए देश की रक्षा करती है. लेकिन इन दिनों सुरक्षा घेरे को और भी ज्यादा मजबूत किया जाता है ताकि सीमा पार से कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके. साथ ही इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी और जवान भी सरहद पर रहकर आधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : जैसलमेर में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, लोगों में फैली दशहत, सेना करेगी डिफ्यूज - Live hand grenade found

उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सरहद पर विशेष अभियान चलाया गया है. जिसे ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सरहद पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है ताकि सीमा पार से किसी भी प्रकार की आवाज में गतिविधि को रोका जा सके. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सारा मैन पावर बॉर्डर पर रहेगा. इसके साथ ही सभी कमांडेंट का हैड क्वार्टर की सीमा पर रहेगा और वह अलर्ट के दौरान वहीं मौजूद रहकर हर परिस्थिति पर निगरानी रखेंगे.

इसके साथ-साथ इस दौरान बीएसएफ भारतीय खुफिया एजेंसियों से भी कोऑर्डिनेशन में रहेगी. इससे किसी भी तरह के इनपुट पर बीएसएफ सजग रहेगी और दिन-रात सीमा पर तारबंदी पर पहरा देकर देगी ताकि पड़ोसी देश अपने नापाक मंसूबों में कामयाब ना हो सके.

बॉर्डर पर बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट हुआ शुरू (PHOTO : ETV BHARAT)

जैसलमेर. आगामी दिनों में देश की स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने हाई अलर्ट जारी किया है. इस अभियान को ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. वहीं 11 अगस्त से शुरू हुआ यह अलर्ट आगामी 17 अगस्त तक चलेगा. इस ऑपरेशन के दौरान देश की प्रथम रक्षा पंक्ति यानी बीएसएफ के सभी अधिकारी व जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहकर आधुनिक हथियारों व अन्य उपकरणों के साथ कड़ी नजर रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ सीमाओं की हिफाजत करेंगे.

बता दें कि आगामी दिनों में स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य पर्वों के दौरान सीमा पार से होने वाली सम्भावित अवांछित घटनाओं तस्करी व घुसपैठ को रोकने के लिए यह अलर्ट चलाया जा रहा है. वहीं बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अलावा इन दिनों बांग्लादेश के हालात को देखते हुए भी बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है और पाकिस्तान से लगती राजस्थान की समूची अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ अपनी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी योगेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हालांकि साल भर बीएसएफ सरहद पर तैनात रहते हुए देश की रक्षा करती है. लेकिन इन दिनों सुरक्षा घेरे को और भी ज्यादा मजबूत किया जाता है ताकि सीमा पार से कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके. साथ ही इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी और जवान भी सरहद पर रहकर आधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं.

इसे भी पढ़ें : जैसलमेर में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, लोगों में फैली दशहत, सेना करेगी डिफ्यूज - Live hand grenade found

उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सरहद पर विशेष अभियान चलाया गया है. जिसे ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सरहद पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है ताकि सीमा पार से किसी भी प्रकार की आवाज में गतिविधि को रोका जा सके. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सारा मैन पावर बॉर्डर पर रहेगा. इसके साथ ही सभी कमांडेंट का हैड क्वार्टर की सीमा पर रहेगा और वह अलर्ट के दौरान वहीं मौजूद रहकर हर परिस्थिति पर निगरानी रखेंगे.

इसके साथ-साथ इस दौरान बीएसएफ भारतीय खुफिया एजेंसियों से भी कोऑर्डिनेशन में रहेगी. इससे किसी भी तरह के इनपुट पर बीएसएफ सजग रहेगी और दिन-रात सीमा पर तारबंदी पर पहरा देकर देगी ताकि पड़ोसी देश अपने नापाक मंसूबों में कामयाब ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.