ETV Bharat / state

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध, 10 महीने पहले भी धरा गया था सरहद के नजदीक - BSF Action on Border

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को एक संदिग्ध को पकड़ा गया. संदिग्ध व्यक्ति को 10 महीने पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से पकड़ा था. अब संदिग्ध से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है.

BSF Action on Border
भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया संदिग्ध
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 10:30 PM IST

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे लोंगेवाला क्षेत्र में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल की गिरफ्त में एक संदिग्ध व्यक्ति आया. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पिंटू कुमार दास उर्फ रविदास पुत्र विश्वनाथ दास के रूप में की गई है. संदिग्ध को नगावा झारखंड का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक युवक के पास से कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि प्रतिबंधित इलाके में वह कैसे पहुंचा.

10 महीने पहले भी पकड़ा गया था सरहद पर : सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक संदिग्ध पिंटू कुमार दास को 10 महीने पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा गया था. तब 173 बटालियन के जवानों ने उसे जून 2023 में घोटारू सीमा से नजदीक से पकड़ा था. इसके बाद BSF ने उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया था. जहां से संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) ने पूछताछ के बाद इसे मानसिक रोगी मानते हुए पुलिस को परिजनों की सुपुर्द करने के लिए सौंप दिया था. तब जैसलमेर पुलिस ने इसे इसके गृह क्षेत्र चतरा झारखंड पहुंचा दिया था, लेकिन एक बार फिर से यही युवक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया है.

पढ़ें : राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाक घुसपैठिया, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ - Pak Infiltrator Caught By BSF

इसके बाद स्थानीय पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसी के कान खड़े हो गए हैं. सभी संयुक्त रूप से पूछताछ में इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर कैसे बार-बार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास यह संदिग्ध पहुंच जाता है. अब सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से इससे पूछताछ करेगी.

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे लोंगेवाला क्षेत्र में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल की गिरफ्त में एक संदिग्ध व्यक्ति आया. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पिंटू कुमार दास उर्फ रविदास पुत्र विश्वनाथ दास के रूप में की गई है. संदिग्ध को नगावा झारखंड का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक युवक के पास से कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि प्रतिबंधित इलाके में वह कैसे पहुंचा.

10 महीने पहले भी पकड़ा गया था सरहद पर : सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक संदिग्ध पिंटू कुमार दास को 10 महीने पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा गया था. तब 173 बटालियन के जवानों ने उसे जून 2023 में घोटारू सीमा से नजदीक से पकड़ा था. इसके बाद BSF ने उसे रामगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया था. जहां से संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) ने पूछताछ के बाद इसे मानसिक रोगी मानते हुए पुलिस को परिजनों की सुपुर्द करने के लिए सौंप दिया था. तब जैसलमेर पुलिस ने इसे इसके गृह क्षेत्र चतरा झारखंड पहुंचा दिया था, लेकिन एक बार फिर से यही युवक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पकड़ा गया है.

पढ़ें : राजस्थान के श्रीगंगानगर में बीएसएफ के हत्थे चढ़ा पाक घुसपैठिया, सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ - Pak Infiltrator Caught By BSF

इसके बाद स्थानीय पुलिस, बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसी के कान खड़े हो गए हैं. सभी संयुक्त रूप से पूछताछ में इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर कैसे बार-बार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास यह संदिग्ध पहुंच जाता है. अब सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से इससे पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.