लखनऊ : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बाहर शनिवार को विदेश से पहुंचे सोने के 12 तस्करों को सरोजनीनगर पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने कस्टम अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद सभी की स्कैनिंग कराई गई. इसमें पता चला कि उनके प्राइवेट पार्ट में करोड़ों रुपये का सोना मौजूद है. अहम बात यह है कि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की ओर से की गई स्कैनिंग के बावजूद उन्हें पकड़ा नहीं जा सका था. सभी आरोपी एयरपोर्ट से बाहर निकल आए थे.
पुलिस के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे दो अलग-अलग विमानों (शारजाह व जेद्दा से आने वाले) से पहुंचे यात्री चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान सरोजनीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इन विमानों से आए 12 यात्री तस्करी का सोना लेकर पहुंचे हैं. वे एयरपोर्ट बिल्डिंग से बाहर निकलने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने 12 संदिग्ध यात्रियों को पकड़ लिया. पूछताछ में सभी ने रामपुर जिले का निवासी बताया.
प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाए थे सोना : पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोने को कैप्सूल रूप में मलाशय के अंदर छिपाकर लाए थे. सरोजनीनगर पुलिस ने इसकी सूचना एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को दी. इसके बाद सभी की स्कैनिंग कराई गई. इसमें पता चला कि उनके प्राइवेट पार्ट में करीब दो करोड़ का सोना मौजूद है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
आए दिन सामने आ रहे मामले : बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर कई बार पकड़े जाने के बावजूद सोना तस्कर लगातार तरीका बदल-बदल कर तस्करी का प्रयास करते रहते हैं. कस्टम विभाग द्वारा कई बार सोना तस्करों को पकड़ा भी जाता है, लेकिन कई बार वे बचकर भी निकल जाते हैं. सरोजिनी नगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा 12 तस्करों को पकड़ा गया है. इन सभी तस्करों को पूछताछ के लिए कस्टम विभाग के हवाले किया गया है.
यह भी पढ़ें : बोरे में बच्ची का शव; 40 दिन से लापता थी, हत्या कर कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, तंत्र क्रिया की आशंका