ETV Bharat / state

जमानत पर छूटते ही भाई ने बहन को मारी गोली, फिर सीधा पहुंचा थाने; बहन के ससुराल न जाने से था नाराज - Brother killed sister in Baghpat - BROTHER KILLED SISTER IN BAGHPAT

बागपत में रविवार को दिनदहाड़े भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी भाई ने बहन की हत्या के बाद तमंचा नाली में फेंक दिया और सीधा थाने पहुंच गया. यहां उसने हत्या की बात कबूली.

बागपत में हत्या
बागपत में हत्या (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:24 PM IST

बागपत : जिले में रविवार को दिनदहाड़े भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी भाई ने बहन की हत्या के बाद तमंचा नाली में फेंक दिया और सीधा थाने पहुंच गया. यहां उसने हत्या की बात कबूली. अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि बहन शादी के बाद ससुराल नहीं जा रही थी, इससे भाई काफी नाराज रहता था. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.

वारदात मुगलपुरा मोहल्ले की है. यहां का सादिक किसी पुराने मामले में जेल चला गया था. अभी उसको जमानत मिली थी. बताते हैं कि उसकी बहन रीना की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही रीना मायके में ही रह रही थी. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि इससे सादिक नाराज रहता था. रविवार को रीना अपनी बहन आसफा के घर गई हुई थी. सादिक सीधे बहन के घर पहुंचा. यहां आसफा जब रसोई में खाना बनाने के लिए गई तो सादिक ने रीना के सीने में गोली मार दी. रीना की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सादिक ने तमंचे को नाली में फेंक दिया और थाने पहुंच गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. साथ ही पूछताछ की जा रही है.

इधर बेटी की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सादिक के पास तमंचा कहां से आया और उसे किसने दिया, यह अभी पता नहीं चल सका है. इसके साथ ही कत्ल को लेकर जो वजह सामने आई है, वह भी हैरान करने वाली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बागपत : जिले में रविवार को दिनदहाड़े भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी भाई ने बहन की हत्या के बाद तमंचा नाली में फेंक दिया और सीधा थाने पहुंच गया. यहां उसने हत्या की बात कबूली. अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि बहन शादी के बाद ससुराल नहीं जा रही थी, इससे भाई काफी नाराज रहता था. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.

वारदात मुगलपुरा मोहल्ले की है. यहां का सादिक किसी पुराने मामले में जेल चला गया था. अभी उसको जमानत मिली थी. बताते हैं कि उसकी बहन रीना की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही रीना मायके में ही रह रही थी. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि इससे सादिक नाराज रहता था. रविवार को रीना अपनी बहन आसफा के घर गई हुई थी. सादिक सीधे बहन के घर पहुंचा. यहां आसफा जब रसोई में खाना बनाने के लिए गई तो सादिक ने रीना के सीने में गोली मार दी. रीना की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सादिक ने तमंचे को नाली में फेंक दिया और थाने पहुंच गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. साथ ही पूछताछ की जा रही है.

इधर बेटी की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सादिक के पास तमंचा कहां से आया और उसे किसने दिया, यह अभी पता नहीं चल सका है. इसके साथ ही कत्ल को लेकर जो वजह सामने आई है, वह भी हैरान करने वाली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :बागपत में ईंट भट्ठे पर खेल रहे बच्चे को जेसीबी ने कुचला, मौके पर ही दम तोड़ा - JCB Crushed Child

यह भी पढ़ें :बागपत में भीषण सड़क हादसा ; एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर - Horrific Road Accident In Baghpat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.