बागपत : जिले में रविवार को दिनदहाड़े भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी भाई ने बहन की हत्या के बाद तमंचा नाली में फेंक दिया और सीधा थाने पहुंच गया. यहां उसने हत्या की बात कबूली. अभी तक की छानबीन में सामने आया है कि बहन शादी के बाद ससुराल नहीं जा रही थी, इससे भाई काफी नाराज रहता था. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
वारदात मुगलपुरा मोहल्ले की है. यहां का सादिक किसी पुराने मामले में जेल चला गया था. अभी उसको जमानत मिली थी. बताते हैं कि उसकी बहन रीना की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही रीना मायके में ही रह रही थी. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि इससे सादिक नाराज रहता था. रविवार को रीना अपनी बहन आसफा के घर गई हुई थी. सादिक सीधे बहन के घर पहुंचा. यहां आसफा जब रसोई में खाना बनाने के लिए गई तो सादिक ने रीना के सीने में गोली मार दी. रीना की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सादिक ने तमंचे को नाली में फेंक दिया और थाने पहुंच गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. साथ ही पूछताछ की जा रही है.
इधर बेटी की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सादिक के पास तमंचा कहां से आया और उसे किसने दिया, यह अभी पता नहीं चल सका है. इसके साथ ही कत्ल को लेकर जो वजह सामने आई है, वह भी हैरान करने वाली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.