ETV Bharat / state

जींद में भाई ने की भाई की हत्या, तेज धार हथियार से किए कई वार, कई दिनों से था विवाद - BROTHER MURDERED BROTHER IN JIND

Brother murdered brother in Jind: जींद में गांव लोधर में एक युवक ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Brother murdered brother in Jind
Brother murdered brother in Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 8:30 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां उचाना गांव लोधर में दो भाई आपस में झगड़ गए और भाई ने अपने ही भाई का मर्डर कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

रंजिश में भाई की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव लोधर निवासी सुनील की अपने भाई संदीप (45) के साथ पारिवारिक रंजिश चल रही थी. शनिवार को इसी रंजिश के चलते दोनों भाई आपस में भिड़ गए. जिसमें सुनील ने अपने ही भाई संदीप की डंडों व तेजधार हथियारों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक संदीप के शव को कब्जे में ले नरवाना नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया. बाद में डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने पूरे मामले पर गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच: उचाना थाना प्रभारी पवन ने बताया कि दोनों भाइयों ने खेत में घर बनाया है. इसी को लेकर दो-तीन दिन पहले भी दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था. शनिवार को फिर से दोनों भाइयों में झगडा हो गया था. इसमें सुनील ने अपने भाई संदीप की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें बना दी हैं.

जींद: हरियाणा के जींद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां उचाना गांव लोधर में दो भाई आपस में झगड़ गए और भाई ने अपने ही भाई का मर्डर कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.

रंजिश में भाई की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव लोधर निवासी सुनील की अपने भाई संदीप (45) के साथ पारिवारिक रंजिश चल रही थी. शनिवार को इसी रंजिश के चलते दोनों भाई आपस में भिड़ गए. जिसमें सुनील ने अपने ही भाई संदीप की डंडों व तेजधार हथियारों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक संदीप के शव को कब्जे में ले नरवाना नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया. बाद में डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने पूरे मामले पर गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच: उचाना थाना प्रभारी पवन ने बताया कि दोनों भाइयों ने खेत में घर बनाया है. इसी को लेकर दो-तीन दिन पहले भी दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था. शनिवार को फिर से दोनों भाइयों में झगडा हो गया था. इसमें सुनील ने अपने भाई संदीप की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें बना दी हैं.

ये भी पढे़ं: रेवाड़ी में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में झड़प, दो भाइयों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, एक की मौत, एक गंभीर - Youth Murder in Rewari

ये भी पढे़ं:नूंह बस हादसा: रुको...बस में आग लगी है, स्थानीय युवक ने ऐसे बचाई जिंदगियां, सभी कर रहे नफीस की प्रशंसा - Nuh Bus Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.