जींद: हरियाणा के जींद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां उचाना गांव लोधर में दो भाई आपस में झगड़ गए और भाई ने अपने ही भाई का मर्डर कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.
रंजिश में भाई की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव लोधर निवासी सुनील की अपने भाई संदीप (45) के साथ पारिवारिक रंजिश चल रही थी. शनिवार को इसी रंजिश के चलते दोनों भाई आपस में भिड़ गए. जिसमें सुनील ने अपने ही भाई संदीप की डंडों व तेजधार हथियारों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक संदीप के शव को कब्जे में ले नरवाना नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया. बाद में डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने पूरे मामले पर गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच: उचाना थाना प्रभारी पवन ने बताया कि दोनों भाइयों ने खेत में घर बनाया है. इसी को लेकर दो-तीन दिन पहले भी दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था. शनिवार को फिर से दोनों भाइयों में झगडा हो गया था. इसमें सुनील ने अपने भाई संदीप की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें बना दी हैं.