ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में साले ने जीजा की चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - MURDER IN DELHI

-नाराज साले ने जीजा की चाकू से गोदकर कर दी हत्या  -हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

brother in law stabbed his brother in law to death In Delhi Khichripur area
खिचड़ीपुर इलाके में साले ने जीजा की चाकू से गोदकर की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2024, 9:24 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर में साले ने जीजा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी साले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक के तौर पर हुई है. अभिषेक कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर 7 ब्लॉक का रहने वाला था. तकरीबन 2 साल पहले अभिषेक ने इलाके के ही रहने वाली कोमल से प्रेम विवाह किया था. अभिषेक के भाई बंटी ने बताया कि शादी के बाद से ही अभिषेक और कोमल के बीच झगड़ा रहने लगा. कोमल अभिषेक का घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी.

बंटी का कहना है कि अभिषेक कोमल को मनाने के लिए ससुराल गया था. जहां कोमल के भाई संजीव ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी संजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, इस पूरी घटना में अभिषेक की पत्नी कोमल की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

खिचड़ीपुर इलाके में साले ने जीजा की चाकू से गोदकर की हत्या (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में भैया दूज पर साढ़ू ने दूसरे साढ़ू को मारी गोली, आरोपी की तलाश शुरू

इससे पहले भी दिल्ली में हत्याओं के कई मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले दिल्ली के उत्तर पूर्वी सोनिया विहार इलाके में भैया दूज के दिन हत्या की घटना सामने आई थी. दरअसल यहां भैया दूज पर आए दो साढ़ू के बीच झगड़ा हो गया, जो इतना बढ़ गया कि साढ़ू ने दूसरे साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

दूसरी तरफ दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. सीसीटीवी में देखा गया है कि दो हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस हत्या के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया۔ आरोपी नाबालिग है और पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 70 हजार की लेनदेन की वजह से उसने अपने साथी से इस हत्याकांड को अंजाम करवाया.

ये भी पढ़ें: शाहदरा डबल मर्डर: चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, नाबालिग निकला मास्टरमाइंड

ये भी पढ़ें: पिता ने 22 साल के बेटे की हत्या की, शव को जंगल में जलाया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर में साले ने जीजा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी साले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक के तौर पर हुई है. अभिषेक कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर 7 ब्लॉक का रहने वाला था. तकरीबन 2 साल पहले अभिषेक ने इलाके के ही रहने वाली कोमल से प्रेम विवाह किया था. अभिषेक के भाई बंटी ने बताया कि शादी के बाद से ही अभिषेक और कोमल के बीच झगड़ा रहने लगा. कोमल अभिषेक का घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी.

बंटी का कहना है कि अभिषेक कोमल को मनाने के लिए ससुराल गया था. जहां कोमल के भाई संजीव ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी संजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, इस पूरी घटना में अभिषेक की पत्नी कोमल की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

खिचड़ीपुर इलाके में साले ने जीजा की चाकू से गोदकर की हत्या (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में भैया दूज पर साढ़ू ने दूसरे साढ़ू को मारी गोली, आरोपी की तलाश शुरू

इससे पहले भी दिल्ली में हत्याओं के कई मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले दिल्ली के उत्तर पूर्वी सोनिया विहार इलाके में भैया दूज के दिन हत्या की घटना सामने आई थी. दरअसल यहां भैया दूज पर आए दो साढ़ू के बीच झगड़ा हो गया, जो इतना बढ़ गया कि साढ़ू ने दूसरे साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.

दूसरी तरफ दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. सीसीटीवी में देखा गया है कि दो हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस हत्या के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया۔ आरोपी नाबालिग है और पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 70 हजार की लेनदेन की वजह से उसने अपने साथी से इस हत्याकांड को अंजाम करवाया.

ये भी पढ़ें: शाहदरा डबल मर्डर: चाचा-भतीजे की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, नाबालिग निकला मास्टरमाइंड

ये भी पढ़ें: पिता ने 22 साल के बेटे की हत्या की, शव को जंगल में जलाया, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.