ETV Bharat / state

आगरा में जीजा ने नाबालिग साली को अगवा कर मांगी एक लाख की फिरौती, जानिए पूरा मामला - minor kidnapped in Agra

आगरा में जीजा ने नाबालिग साली को अगवा कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित पिता ने आरोपी दामाद के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 12:57 PM IST

आगरा: जिले में जीजा ने नाबालिग साली को अगवा कर लिया है. पीड़ित पिता ने अपनी बेटी पाने के लिए न्यू आगरा थाना पुलिस से गुहार लगाई है. आरोप है कि दामाद ने पहले मेरी बड़ी बेटी को मारपीट करके घर से निकाल दिया. अब छोटी नाबालिग बेटी को अगवा कर लिया है. आरोपी दामाद एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. साथ ही रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. न्यू आगरा थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला शहर के नाई की मंडी क्षेत्र निवासी एक मजदूर ने न्यू आगरा थाना में मुकमदा दर्ज कराया है. आरोप है कि 23 जून को नाबालिग बेटी टॉकीज गई थी. उसके साथ सात साल की नातिन भी थी. तभी हरियाणा का पलवल निवासी दामाद अपने भाई के साथ आया. उसने नाबालिग बेटी से बातचीत की. इसके बाद वह उसे अपने साथ ले गया और नातिन को घर छोड़ गया. नातिन ने घर पहुंचकर जब बात बताई, तो दामाद से संपर्क करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती, पैसे न मिलने पर कर दी हत्या

कुत्ते कटवाने की धमकी दी: पीड़ित पिता का आरोप है, कि दामाद ने नाबालिग छोटी बेटी को घर भेजने के एवज में एक लाख रुपये मांगे. कहा कि, पहले एक लाख रुपये भेज दीजिए. यदि रुपये नहीं दिए तो बेटी जिंदा नहीं मिलेगी. उसे मार देगा. जो मैंने कुत्ते पाल रखे हैं. उनसे नाबालिग को कटवाएगा. दामाद की धमकी से पूरा परिवार दहशत में हैं. सभी घबराए हुए हैं. नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है.

आरोपी की तलाश जारी: पीड़ित पिता ने न्यू आगरा थाना पुलिस से नाबालिग बेटी मुक्त कराने की गुहार लगाई है. क्योंकि, आरोपी दामाद पहले मेरी बड़ी बेटी को परेशान करता था. उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया. अब छोटी बेटी को जान का खतरा है. न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर उसके आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-कोचिंग जा रही छात्रा का किया किडनैप, ट्यूबवेल पर ले जाकर विशेष समुदाय के तीन युवकों ने किया गैंगरेप - crime news

आगरा: जिले में जीजा ने नाबालिग साली को अगवा कर लिया है. पीड़ित पिता ने अपनी बेटी पाने के लिए न्यू आगरा थाना पुलिस से गुहार लगाई है. आरोप है कि दामाद ने पहले मेरी बड़ी बेटी को मारपीट करके घर से निकाल दिया. अब छोटी नाबालिग बेटी को अगवा कर लिया है. आरोपी दामाद एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. साथ ही रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. न्यू आगरा थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला शहर के नाई की मंडी क्षेत्र निवासी एक मजदूर ने न्यू आगरा थाना में मुकमदा दर्ज कराया है. आरोप है कि 23 जून को नाबालिग बेटी टॉकीज गई थी. उसके साथ सात साल की नातिन भी थी. तभी हरियाणा का पलवल निवासी दामाद अपने भाई के साथ आया. उसने नाबालिग बेटी से बातचीत की. इसके बाद वह उसे अपने साथ ले गया और नातिन को घर छोड़ गया. नातिन ने घर पहुंचकर जब बात बताई, तो दामाद से संपर्क करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती, पैसे न मिलने पर कर दी हत्या

कुत्ते कटवाने की धमकी दी: पीड़ित पिता का आरोप है, कि दामाद ने नाबालिग छोटी बेटी को घर भेजने के एवज में एक लाख रुपये मांगे. कहा कि, पहले एक लाख रुपये भेज दीजिए. यदि रुपये नहीं दिए तो बेटी जिंदा नहीं मिलेगी. उसे मार देगा. जो मैंने कुत्ते पाल रखे हैं. उनसे नाबालिग को कटवाएगा. दामाद की धमकी से पूरा परिवार दहशत में हैं. सभी घबराए हुए हैं. नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है.

आरोपी की तलाश जारी: पीड़ित पिता ने न्यू आगरा थाना पुलिस से नाबालिग बेटी मुक्त कराने की गुहार लगाई है. क्योंकि, आरोपी दामाद पहले मेरी बड़ी बेटी को परेशान करता था. उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया. अब छोटी बेटी को जान का खतरा है. न्यू आगरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर उसके आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-कोचिंग जा रही छात्रा का किया किडनैप, ट्यूबवेल पर ले जाकर विशेष समुदाय के तीन युवकों ने किया गैंगरेप - crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.