कानपुर : शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिली कि एक घर में एक परिवार के दो सदस्यों की एक साथ मौत हो गई है तो पुलिसकर्मी सन्न रह गए. आनन-फानन में एसीपी घाटमपुर कई थानों की फोर्स लेकर जब मौके पर पहुंचे तो देखा, कि सेन पश्चिम पारा निवासी कुलदीप गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, उनके छोटे भाई की पत्नी मोनी गुप्ता की लाश नीचे के कमरे में पड़ी थी.
एसीपी रंजीत कुमार कुछ समझ पाते, उससे पहले ही परिजनों ने मौके पर हंगामा किया. हालांकि, एसीपी का कहना था कि अब गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम (पीएम) कराया जाएगा. पीएम कराने के बाद यह तस्वीर साफ हो सकेगी, कि जेठ व छोटे भाई की पत्नी की मौत कैसे और क्यों हुई? उन्होंने कहा, कि अगर परिजन किसी तरह की तहरीर देते हैं तो उसके आधार पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.
कुलदीप लगाते थे फेरी, छोटा भाई चलाता था आटो : एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि कुलदीप गुप्ता जहां साड़ी की फेरी लगाने का काम करते थे, वहीं छोटा भाई आटो चलाता था. फिलहाल जो दोनों शव मिले हैं, उन्हें देख पुलिस का मानना है कि पहले जेठ कुलदीप गुप्ता ने छोटे भाई की पत्नी को मारा, उसके बाद आत्महत्या कर ली. लेकिन, अगर कुलदीप गुप्ता ने ऐसा किया है, तो उसके पीछे की वजह तक भी पहुंचना होगा. इसके लिए पुलिस ने घर पर मौजूद मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है. पुलिस को मोनी के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं. मोनी का कुलदीप से झगड़ा हुआ, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : इटावा में युवक का घर में शव मिलने से हड़कंप, नोएडा में नौकरी करता था