ETV Bharat / state

पलामू में डायरिया से भाई बहन की मौत, कई ग्रामीण बीमार - Diarrhea outbreak - DIARRHEA OUTBREAK

Two children died of diarrhea. पलामू में डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस बीमारी से छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के केवाल गांव में रहने वाले प्रदीप प्रजापित के दो बच्चों की मौत हो गयी. इस वाकये के बाद मेडिकल टीम गांव में पहुंची है.

Brother and sister died of diarrhea in Palamu
डायरिया प्रभावित प्रदीप प्रजापति का घर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 9:29 PM IST

पलामूः जिला में छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के केवाल गांव में डायरिया से भाई और बहन की मौत हो गई है. वहीं इस बीमारी से कई लोग संक्रमित हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के टीम मौके पर पहुंची है और बीमार लोगों का इलाज कर रही है.

दरसअल, छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के केवाल गांव में मंगलवार को प्रदीप प्रजापति नामक व्यक्ति के छह वर्षीय बेटी अंजली कुमारी, अंजनी कुमारी और भाई रोहित कुमार को उल्टी और दस्त हो रही थी. इसके बाद देखते देखते तीनों बच्चों की हालत खराब हो गई. परिजनों तीनों का इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल रेफर किया गया.

इस दौरान बुधवार को अंजली कुमारी को इलाज के लिए रिम्स भेजा जा रहा था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शुक्रवार को इलाज के रोहित कुमार की मौत हो गई. वहीं अंजनी कुमारी का गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में कई लोग डायरिया से बीमार हैं जिनमें ये बच्चे भी शामिल हैं.

छतरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गांव में कैंप लगाया गया है, लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. स्थिति को देखते हुए इलाके में निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदीप प्रजापति के बच्चों को इलाज के लिए रेफर किया गया था.

पलामूः जिला में छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के केवाल गांव में डायरिया से भाई और बहन की मौत हो गई है. वहीं इस बीमारी से कई लोग संक्रमित हैं. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के टीम मौके पर पहुंची है और बीमार लोगों का इलाज कर रही है.

दरसअल, छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ के केवाल गांव में मंगलवार को प्रदीप प्रजापति नामक व्यक्ति के छह वर्षीय बेटी अंजली कुमारी, अंजनी कुमारी और भाई रोहित कुमार को उल्टी और दस्त हो रही थी. इसके बाद देखते देखते तीनों बच्चों की हालत खराब हो गई. परिजनों तीनों का इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से तीनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल रेफर किया गया.

इस दौरान बुधवार को अंजली कुमारी को इलाज के लिए रिम्स भेजा जा रहा था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शुक्रवार को इलाज के रोहित कुमार की मौत हो गई. वहीं अंजनी कुमारी का गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार गांव में कई लोग डायरिया से बीमार हैं जिनमें ये बच्चे भी शामिल हैं.

छतरपुर के चिकित्सा पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गांव में कैंप लगाया गया है, लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. स्थिति को देखते हुए इलाके में निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदीप प्रजापति के बच्चों को इलाज के लिए रेफर किया गया था.

इसे भी पढ़ें- पलामू के अनुमंडल क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, छह लोग भर्ती - Diarrhea outbreak In Palamu

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में आदिम जनजाति पहाड़िया गांव में डायरिया का कहर, दर्जनों लोग बीमार, गांव में ही चल रहा इलाज - Many people sick due to diarrhea

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक पहुंचे डायरिया प्रभावित गांव, मरीजों का जाना हालचाल - Effect of diarrhea in Pakur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.