मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से बहने वाली सोमवती नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव में सोमवार शाम की है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ग्रामीणों ने निकाला शवः घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों बच्चों के शव को ग्रामीणों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया. मृतक दोनों बच्चे सगे भाई बहन हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गहरे पानी में जाने से मौतः मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित बखरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले राजू साह की 10 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी और 8 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार सोमवार शाम सोमवती नदी के किनारे खेल रहे थे. खेलते-खेलते दोनों बच्चे नदी में स्नान करने चले गए. इसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
छानबीन कर रही पुलिसः आस पास के लोगों ने दोनों बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाया. कुछ लोग बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन दोनों बच्चों की जल समाधि बन गई. काफी खोजबीन के बाद दोनों का शव नदी से बरामद हुआ. इस घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की है.
"शाम के समय में दो बच्चों के डूबकर मौत हो जाने की जानकारी मिली. उसके बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था. दोनों बच्चों के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -जितेंद्र कुमार, कल्याणपुर थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, पैसों से भरे बैग छीनकर फरार - Firing In Motihari