बलरामपुर : रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के केसारी गांव में शुक्रवार की सुबह एक परिवार के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आया. इस परिवार में दो बच्चे घूमने के लिए आए थे.लेकिन घर में पानी के लिए तैयार किए गए गड्ढे में बच्चे खेलते-खेलते गिर गए.जिस वक्त बच्चे गिरे उस वक्त घर का कोई भी बड़ा मौके पर मौजूद नहीं था.इसलिए दोनों ही बच्चों की गहरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. दोनों बच्चे आपस में भाई-बहन थे.इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
घर के पास बने गड्ढे में डूबे भाई बहन : जानकारी के मुताबिक 6 साल का कार्तिक और 5 साल की दीपा अपने नानी के घर मां के साथ घूमने के लिए आए थे. इसी दौरान घर के बाहर खेलते-खेलते दोनों भाई-बहन घर बनाने के लिए खोदे गए नींव के गड्ढे के पानी में डूब गए. परिजनों ने दोनों भाई-बहन की खोजबीन शुरू की. लेकिन कुछ पता नहीं चला.जब परिजनों ने घर के पास बने गड्ढे में लकड़ी डालकर चेक किया तो दोनों के शव ऊपर आ गए.
पुलिस ने जांच की शुरु : दोनों मासूम भाई-बहन का शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रघुनाथ नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा बनाया. पुलिस ने शवों के पोस्टमॉर्टम कराने के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
'' दो सगे भाई-बहन की पानी में डूबने से मौत की सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई किया जाएगा.'' रामवतार धुर्वे, SDOP
इस घटना में किसकी लापरवाही है ये बात पुलिस की जांच में सामने आएगी.लेकिन एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद पूरा गांव और परिवार गहरे सदमे में है.