ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई और रिश्तेदारों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टर और नर्स को पीटा

मथुरा में बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई और रिश्तेदारों पर डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 9 hours ago

Video Credit- ETV Bharat
डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज (Video Credit- ETV Bharat)

मथुरा: मोहाली रोड पर डीएस हॉस्पिटल में बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई और रिश्तेदारों पर डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की आरोप है. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स के साथ बीजेपी विधायक के भाई और रिश्तेदारों ने जमकर मारपीट की. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को हाइवे थाने में तहरीर दी. मथुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुबह हॉस्पिटल में हुई मारपीट: शहर के महोली रोड पर स्थित डीएस हॉस्पिटल मे शनिवार की शाम को भाजपा विधायक की मां को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने इलाज किया और रात में ही मरीज को छुट्टी दे दी गयी. रविवार सुबह बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई संजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, भतीजा देव चौधरी, प्रतिनिधि जसवंत ने हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की.

मांट विधायक राजेश चौधरी के भाई और रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप (Video Credit- ETV Bharat)

इसके बाद सभी सभी आरोपी वहां से चले गये. घायल डॉक्टर ने मामले की तहरीर हाईवे थाना में दी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. राजेश चौधरी मांट विधानसभा से वर्तमान विधायक है. इस प्रकरण को लेकर विधायक से बात की गयी, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने मामले में दर्ज की एफआईआर: एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया डीएस हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. बीजेपी विधायक के भाइयों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- रील का जानलेवा शौक, LIVE VIDEO; डांस करते-करते लोहे का जाल उठाया, चौथी मंजिल से गिरा चांदी कारीगर

मथुरा: मोहाली रोड पर डीएस हॉस्पिटल में बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई और रिश्तेदारों पर डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की आरोप है. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स के साथ बीजेपी विधायक के भाई और रिश्तेदारों ने जमकर मारपीट की. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को हाइवे थाने में तहरीर दी. मथुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सुबह हॉस्पिटल में हुई मारपीट: शहर के महोली रोड पर स्थित डीएस हॉस्पिटल मे शनिवार की शाम को भाजपा विधायक की मां को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने इलाज किया और रात में ही मरीज को छुट्टी दे दी गयी. रविवार सुबह बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई संजय चौधरी, जितेंद्र चौधरी, भतीजा देव चौधरी, प्रतिनिधि जसवंत ने हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट की.

मांट विधायक राजेश चौधरी के भाई और रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप (Video Credit- ETV Bharat)

इसके बाद सभी सभी आरोपी वहां से चले गये. घायल डॉक्टर ने मामले की तहरीर हाईवे थाना में दी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. राजेश चौधरी मांट विधानसभा से वर्तमान विधायक है. इस प्रकरण को लेकर विधायक से बात की गयी, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने मामले में दर्ज की एफआईआर: एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया डीएस हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. डॉक्टरों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. बीजेपी विधायक के भाइयों पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- रील का जानलेवा शौक, LIVE VIDEO; डांस करते-करते लोहे का जाल उठाया, चौथी मंजिल से गिरा चांदी कारीगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.