रायपुर: छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होने हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, यदि छत्तीसगढ़ की राजधानी की बात की जाए, तो रायपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस से विकास उपाध्याय इस सीट पर उम्मीदवार है, वहीं भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं, जो वर्तमान में साय कैबिनेट में मंत्री भी है. बृजमोहन अग्रवाल से चुनाव की तैयारी को लेकर ETV भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने बात की.
सवाल: चुनाव की क्या तैयारी चल रही है. किस तरह की तैयारी रायपुर लोकसभा सीट पर है.
जवाब: लगभग 9 विधानसभा इस लोकसभा में आते हैं. पांच बार दौरा हो चुका है. शहरी क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार कर रहा हूं. जनता का बहुत प्यार और उत्साह मिल रहा है, ऐसा लग रहा है कि रायपुर लोकसभा में जनता इतिहास रचेगी.
सवाल: 1996 से अब तक बीजेपी के विधायक रहे हैं. विकास की बात की जाए तो रायपुर में क्या ऐसे मॉडल है जो आपने किया.
जवाब: आज रायपुर जो दिख रहा है वो क्या है, पूरे देश के लोग जब रायपुर आते हैं तो कहते हैं कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता की तरह रायपुर हो गया है. बड़ी बड़ी चौड़ी चौड़ी सड़कें बन गई हैं. इतने बड़े बड़े ओवरब्रिज बने हैं. रायपुर से 40 फ्लाइट्स चल रही है. इंटरनेट कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी अच्छी है. देश के सर्वे में भी आया है कि मध्यम श्रेणी के शहरों में रायपुर सबसे अच्छा शहर है. रायपुर देश में सबसे तेज विकसित होने वाले शहर है.
सवाल: नया रायपुर की नींव कांग्रेस ने डाली थी. उनका दावा है कि उन्होंने नया रायपुर बनाया है.
जवाब: नींव डालने से कुछ नहीं होता है. उस पर मकान बनाना बड़ी बात है. वह काम बीजेपी ने किया है.
सवाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सभी लोकसभा सीटों पर गए लेकिन रायपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करने नहीं पहुंचे. हालांकि एक रात उन्होंने जरूर रात गुजारी.
जवाब: मोदी जी का पैर रखना ही बहुत बड़ा संदेश है. रात भर रुकना ही बड़ा संदेश है कि आप रायपुर लोकसभा सीट को ऐतिहासिक जीत दिलाएं, विकास मैं दूंगा. मोदी और हमारा साथ पिछले 40 साल का साथ है. मोदी जी का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा.
सवाल: इस बार म शब्द का उपयोग ज्यादा हुआ है, मोदी, महतारी वंदन, मंगलसूत्र को लेकर राजनीति हो रही है.
जवाब: जो शास्वत सत्य है मंदिर की बात करें तो प्रभु राम जन जन के हैं. कांग्रेस इसे नकारती है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंची, इससे उन्होंने बता दिया कि उन्हें प्रभु राम से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने 5 साल में छत्तीसगढ़ में जनता को सिर्फ नुकसान पहुंचाया. एक काम नहीं किया. सिर्फ घोटाले किया. जनता का पैसों पर डाका डालकर आला नेताओं की तिजोरी भरी.
सवाल: भूपेश बघेल कहते हैं कि हमने कौशल्या मंदिर बनवाया.
जवाब: भूपेश बघेल को ये जान लेना चाहिए कि कौशल्या माता का मंदिर छत्तीसगढ़ में हैं, प्रभु राम का ननिहाल है, इसे बीजेपी ने आईडेंटीफाइट किया. राजिम कुंभ के जरिए इसे पहचान दी जिसे कांग्रेस ने बंद कर दिया, ये दिखाता है कि उन्हें धर्म से कोई लगाव नहीं है.
सवाल: इंडिया गठबंधन की कितनी चुनौती है?
जवाब: इंडी गठबंधन डूबता हुआ जहाज है. पूरे देश में कांग्रेस नेता छोड़ छोड़कर जा रहे हैं. कहीं कहते हैं कि हमारा समझौता है. मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व की अगुवाई और बढ़ रहा है. देश भाजपा के साथ है, कमल फूल के साथ है.
सवाल: आप कहते हैं कांग्रेस नेता भाग रहे हैं लेकिन उनका आरोप है कि उनपर ईडी आईटी का दबाव बनाते हैं जैसे ही भाजपा में चले जाते हैं सारे मामले खत्म हो जाते हैं.
जवाब: अगर कोई जनता को पैसे को लूटेगा, चोरी करेगा, डकैती करेगा तो उनको तो ईडी और आई टी और सीबीई जांच के लिए तैयार रहना चाहिए. कोई बड़ा से बड़ा अपराधी का मन परिवर्तन हो तो वह सुधरने के लिए बीजेपी में आता है.
सवाल: राहुल गांधी ने कई वादे किए. जिसमें साल का 1 लाख रुपये देने का दावा किया जा रहा है.
जवाब: पूरे देश को गुमराह करने का काम, भुलावे में लाने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए. जो संभव नहीं है, तुम बोलोगे तारे तोड़कर ले आओगे, चंद्रमा को सूरज को तोड़कर ले आओगे, ये संभव है क्या? पूरे देश का बजट 47 लाख करोड़ का है. देश की 50 करोड़ महिलाओं को 1 लाख रुपये प्रति वर्ष देते हैं तो 50 लाख करोड़ चाहिए. तो क्या सड़कें बननी बंद हो जाएगी? पानी मिलना बंद हो जाएगा? क्या देश का विकास नहीं होगा ? क्या औद्योगिक केंद्र नहीं खुलेंगे? ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी. ना ही वो सत्ता में आएंगे, ना ही उन्हें पूरा करना है, इसलिए लोगों को भुलावे में रख रहे हैं.
सवाल: प्रियंका गांधी का बयान आया है. कोविशील्ड के सर्टिफिकेट से मोदी जी की तस्वीर गायब हो गई है.
जवाब: प्रियंका जी, राहुल जी, खड़गे जी कितनी भी कोशिश कर लें, जनता उनके असली रूप को पहचान चुकी हैं. ये सिर्फ स्वार्थों का गठबंधन है, भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी, उन्हें जनता ही सजा देगी.
सवाल: केंद्र सरकार कहती है कि कनेक्टिविटी बढ़ाई हैं, ट्रेनें बढ़ाई हैं. लेकिन ट्रेनें रद्द होने से इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.
जवाब: एक्सप्रेस हाइवे किसने बनाया? सुपर एक्सप्रेस हाइवे किसने बनाया? सुपर कॉरिडोर किसने बनाया ? एयर कनेक्टिविटी किसने दी, इंटरनेट की सुविधा किसने दी? लोगों का जीवन आसान किसने बनाया? अगर कोई सुधार का काम चल रहा है कोई नई बिल्डिंग खड़ी करनी है तो पुरानी बिल्डिंग तोड़ने पड़ेगी. लोग इसके लिए तैयार है क्योंकि उनकी सुविधाएं बढ़ने वाली है. चौथी रेललाइन अगर डल रही है और उसके लिए ट्रेनें कैंसिल हो रही है. दिक्कत सिर्फ कांग्रेस को है, कि बीजेपी विकास का काम कर रही है. बीजेपी लोगों के तरक्की, उन्नति और विकास के काम कर रही है.
सवाल: कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को कितना चुनौती मानते हैं?
जवाब: रायपुर लोकसभा में हम ही अपने लिए चुनौती हैं. हमको अपनी चुनौती को तोड़ना है और एक नया इतिहास बनाना है.