ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में 15 साल पहले बना पुल भरभराकर गिरा, 4 लोग घायल, 2 बच्चे भी शामिल - Bridge collapsed in SantKabir Nagar - BRIDGE COLLAPSED IN SANTKABIR NAGAR

संतकबीरनगर के परसपुर और कारी गांव को जोड़ने वाला पुल मंगलवार को अचानक ढह गया. बताया जाता है कि पुल 15 साल पहले बना था. यह उस वक्त ढह गया जब दो बाइकें इससे गुजर रही थीं.

संतकबीरनगर में पुल ढहा.
संतकबीरनगर में पुल ढहा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 7:56 PM IST

संतकबीरनगर में पुल ढहा. (Video Credit; ETV Bharat)

संतकबीरनगर : जिले के परसपुर और कारी गांव को जोड़ने वाला पुल मंगलवार को अचानक ढह गया. बताया जाता है कि पुल 15 साल पहले बना था. यह उस वक्त ढह गया जब दो बाइकें इससे गुजर रही थीं. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इसमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता भी पहुंचे. पुल गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. जिले के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं.

परसपुर और कारी गांव के बीच बना पुल मंगलवार की दोपहर 3 बजे ढह गया. 20 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा यह पुल अचानक भरभरा गिर गया. इस घटना में दो बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें दो बच्चे भी हैं. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर पुल ढहने की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

बता दें कि वर्ष 2009-10 में इस पुल का निर्माण कराया गया था. कार्यदाई संस्था को सांसद निधि से राशि का भुगतान कराया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता नवनीत पांडे मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि पुल किस कारण से गिरा है, इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सेप्टिक टैंक में गिरा छोटा भाई, बचाने के लिए बड़ा भाई भी कूदा; दोनों की डूबकर मौत - Two real brothers died

संतकबीरनगर में पुल ढहा. (Video Credit; ETV Bharat)

संतकबीरनगर : जिले के परसपुर और कारी गांव को जोड़ने वाला पुल मंगलवार को अचानक ढह गया. बताया जाता है कि पुल 15 साल पहले बना था. यह उस वक्त ढह गया जब दो बाइकें इससे गुजर रही थीं. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इसमें एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता भी पहुंचे. पुल गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. जिले के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं.

परसपुर और कारी गांव के बीच बना पुल मंगलवार की दोपहर 3 बजे ढह गया. 20 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा यह पुल अचानक भरभरा गिर गया. इस घटना में दो बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें दो बच्चे भी हैं. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर पुल ढहने की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

बता दें कि वर्ष 2009-10 में इस पुल का निर्माण कराया गया था. कार्यदाई संस्था को सांसद निधि से राशि का भुगतान कराया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता नवनीत पांडे मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि पुल किस कारण से गिरा है, इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सेप्टिक टैंक में गिरा छोटा भाई, बचाने के लिए बड़ा भाई भी कूदा; दोनों की डूबकर मौत - Two real brothers died

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.