ETV Bharat / state

गाजियाबाद में शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंची युवती, मां ने कहा- पहले मतदान, फिर कन्यादान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के मतदान में गाजियाबाद में शुक्रवार को एक युवती शादी के जोड़े में मतदान करने परिवार के साथ पहुंची. उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सबसे ऊपर है.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 4:09 PM IST

शादी के जोड़े में पहुंची युवती

नई दिल्ली: गाजियाबाद में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में वोट देने के लिए अनामिका घर से शादी का जोड़ा पहनकर निकलीं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान आगे ढोल नगाड़े बज रहे थे और पीछे वह शादी का जोड़ा पहने मतदान केंद्र पर जा रही थी. उनकी शादी के माहौल के बीच परिवार वाले साथ में मतदान केंद्र पहुंचे.

संगम विहार इलाके की रहने वाली अनामिका मतदान करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सबसे ऊपर होता है. आज शादी के दिन मेरे घर पर मेहमान आए हैं. मैं भी मतदान करने आई हूं क्योंकि मतदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने महिला सुरक्षा और विकास के मुद्दे को लेकर मतदान किया है. लोकतंत्र में हमें मतदान करने का अधिकार मिला है, ऐसे में जरूरी है कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें-क्षत्रिय समाज की नाराजगी पर वीके सिंह बोले- नो कमेंट, टिकट क्यों कटा पार्टी से जाकर पूछिए

इस मौके पर अनामिका की मां पूनम देवी ने बताया कि मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं कन्यादान से पहले मतदान करूंगी. हर व्यक्ति को घर से निकलकर मतदान जरूर करना चाहिए. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर चिलचिलाती धूप में बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा मतदान हो.

यह भी पढ़ें-दोपहर एक बजे तक गाजियाबाद में 34% और गौतम बुद्ध नगर में 36% वोटिंग

शादी के जोड़े में पहुंची युवती

नई दिल्ली: गाजियाबाद में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में वोट देने के लिए अनामिका घर से शादी का जोड़ा पहनकर निकलीं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस दौरान आगे ढोल नगाड़े बज रहे थे और पीछे वह शादी का जोड़ा पहने मतदान केंद्र पर जा रही थी. उनकी शादी के माहौल के बीच परिवार वाले साथ में मतदान केंद्र पहुंचे.

संगम विहार इलाके की रहने वाली अनामिका मतदान करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दीं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र धर्म सबसे ऊपर होता है. आज शादी के दिन मेरे घर पर मेहमान आए हैं. मैं भी मतदान करने आई हूं क्योंकि मतदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने महिला सुरक्षा और विकास के मुद्दे को लेकर मतदान किया है. लोकतंत्र में हमें मतदान करने का अधिकार मिला है, ऐसे में जरूरी है कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें-क्षत्रिय समाज की नाराजगी पर वीके सिंह बोले- नो कमेंट, टिकट क्यों कटा पार्टी से जाकर पूछिए

इस मौके पर अनामिका की मां पूनम देवी ने बताया कि मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं कन्यादान से पहले मतदान करूंगी. हर व्यक्ति को घर से निकलकर मतदान जरूर करना चाहिए. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर चिलचिलाती धूप में बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव 2024 में ज्यादा मतदान हो.

यह भी पढ़ें-दोपहर एक बजे तक गाजियाबाद में 34% और गौतम बुद्ध नगर में 36% वोटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.