ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ जोधपुर का दूल्हा; शादी के बाद होटल जाते समय ऑटो से कूदकर हो गई फरार - Bride and groom got married - BRIDE AND GROOM GOT MARRIED

वाराणसी में शादी के बाद ससुराल जा रही दुल्हन ऑटो से कूदकर (BRIDE AND GROOM GOT MARRIED) भाग गई. दूल्हा कुछ समझ पाता दुल्हन दूसरे ऑटो से फरार हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:19 PM IST

वाराणसी : एक लाख 95 हजार रुपये खर्च कर शादी करने के बाद राजस्थान के जोधपुर निवासी दूल्हे की दुल्हन राजघाट स्थित मालवीय पुल के समीप ऑटो से कूदकर भाग गई. दूल्हे ने दुल्हन की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा. दूल्हे ने आशंका जताई है कि वह पूर्वांचल के लुटेरी दुल्हन गिरोह का शिकार हुआ है.

जोधपुर निवासी युवक ने बताया कि वह अपने चार मित्रों के साथ 27 मार्च को वाराणसी आया था. जोधपुर के एक व्यक्ति के माध्यम से वाराणसी की एक महिला की शादी की बात हुई थी. वाराणसी आकर वह कैंट स्टेशन के सामने एक होटल में रुका. अगली सुबह एक व्यक्ति आया और उसे युवती की फोटो दिखाया. फोटो में युवती पसंद आने के बाद उसे सूजाबाद रामनगर स्थित उसके घर ले गया. वहीं, शादी की बात तय हो गई. लड़की के घर वाले परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर कपड़े खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की मांगे.

इसके बाद 30 मार्च को शादी तय हुई. 30 मार्च को वह युवती के साथ कचहरी पहुंचा. युवती के साथ उसकी कथित मां और दो अन्य लोग भी थे. कचहरी में दोनों की नोटेरियल शादी हुई. इसके बाद दो टेंपो में सवार होकर सभी सूजाबाद स्थित एक मंदिर पहुंचे. मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह हुआ. इस बीच युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर एक लाख 80 हजार रुपये और ले लिया. शादी के बाद युवक दुल्हन को लेकर सूजाबाद से ऑटो से चला. युवक के अनुसार, राजघाट स्थित मालवीय पुल से थोड़ा पहले उसके ऑटो के सामने एक ऑटो आकर रुका. वहीं, दुल्हन ऑटो से कूदकर दूसरे ऑटो में बैठ गई. फिर, सभी तेजी से निकल गए. उसने दुल्हन की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं लगा.


इस घटना के बाबत एसीपी कोतवाली अमित पांडेय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमें इस घटना के सम्बंध में कोई भी तहरीर नहीं मिली है, इसलिए अभी हम कुछ नहीं बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दूल्हा स्टेज पर वरमाला लिए बैठा रहा, पार्लर से प्रेमी संग उड़ गई दुल्हन; भूखे लौटे बाराती

यह भी पढ़ें : Firozabad Love Story : शादी के बाद प्रेमी के साथ बाइक से भागी दुल्हन, दूल्हे ने कार से किया पीछा, जानिए पूरा मामला

वाराणसी : एक लाख 95 हजार रुपये खर्च कर शादी करने के बाद राजस्थान के जोधपुर निवासी दूल्हे की दुल्हन राजघाट स्थित मालवीय पुल के समीप ऑटो से कूदकर भाग गई. दूल्हे ने दुल्हन की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा. दूल्हे ने आशंका जताई है कि वह पूर्वांचल के लुटेरी दुल्हन गिरोह का शिकार हुआ है.

जोधपुर निवासी युवक ने बताया कि वह अपने चार मित्रों के साथ 27 मार्च को वाराणसी आया था. जोधपुर के एक व्यक्ति के माध्यम से वाराणसी की एक महिला की शादी की बात हुई थी. वाराणसी आकर वह कैंट स्टेशन के सामने एक होटल में रुका. अगली सुबह एक व्यक्ति आया और उसे युवती की फोटो दिखाया. फोटो में युवती पसंद आने के बाद उसे सूजाबाद रामनगर स्थित उसके घर ले गया. वहीं, शादी की बात तय हो गई. लड़की के घर वाले परिवार की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर कपड़े खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की मांगे.

इसके बाद 30 मार्च को शादी तय हुई. 30 मार्च को वह युवती के साथ कचहरी पहुंचा. युवती के साथ उसकी कथित मां और दो अन्य लोग भी थे. कचहरी में दोनों की नोटेरियल शादी हुई. इसके बाद दो टेंपो में सवार होकर सभी सूजाबाद स्थित एक मंदिर पहुंचे. मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह हुआ. इस बीच युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर एक लाख 80 हजार रुपये और ले लिया. शादी के बाद युवक दुल्हन को लेकर सूजाबाद से ऑटो से चला. युवक के अनुसार, राजघाट स्थित मालवीय पुल से थोड़ा पहले उसके ऑटो के सामने एक ऑटो आकर रुका. वहीं, दुल्हन ऑटो से कूदकर दूसरे ऑटो में बैठ गई. फिर, सभी तेजी से निकल गए. उसने दुल्हन की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं लगा.


इस घटना के बाबत एसीपी कोतवाली अमित पांडेय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमें इस घटना के सम्बंध में कोई भी तहरीर नहीं मिली है, इसलिए अभी हम कुछ नहीं बता सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दूल्हा स्टेज पर वरमाला लिए बैठा रहा, पार्लर से प्रेमी संग उड़ गई दुल्हन; भूखे लौटे बाराती

यह भी पढ़ें : Firozabad Love Story : शादी के बाद प्रेमी के साथ बाइक से भागी दुल्हन, दूल्हे ने कार से किया पीछा, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.