मेरठ : जिले के सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में शादी के पांच दिन बाद ही जेवरात-नकदी लेकर दुल्हन भाग गई. मामले में पुलिस ने दुल्हन समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है.
छुर गांव निवासी मंगेराम पुत्र समय सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे कपिल की शादी बीते नौ जून को उत्तराखंड में विकास नगर निवासी नेहा के साथ हुई थी. लड़की वालों का शादी का खर्च भी उन्होंने ही उठाया था. शादी के पांच दिन बाद ही नेहा पति के साथ सहेली की शादी में जाने को कहकर उतराखंड के लिए निकली.
बीच रास्ते में वह पति के साथ सहारनपुर होटल में आराम करने के लिए रुकी. आरोप है कि रास्ते भर वह फोन पर अपने जीजा के साथ लगातार संपर्क कर रही थी. होटल में नेहा ने अपने जीजा मोहित व अनुज शर्मा और अन्य दो अज्ञात साथियों को बुला लिया. इसके बाद उसने कपिल को चुपचाप जाने के लिए कहा.
विरोध करने पर कपिल को जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद कपिल घर पहुंचा और परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजनों ने घर के सामान की जांच की तो पता चला कि दुल्हन नकदी व जेवरात भी अपने साथ ले गई थी.
जब उन्होंने शादी की बिचौलिया अन्नू से फोन पर बात की तो पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया. जिसमें शादी कर लोगों को लूटा जाता था. जिसके बाद मांगेराम ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देककर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दुल्हन नेहा, मोहित, अनुज शर्मा व अन्नु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम गठित की गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. महिला की तलाश की जा रही है.