महराजगंज: भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से अवैध रास्ते से भारत मे प्रवेश करते एक ब्राजील के नागरिक को गिरफ्तार किया है. एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए ब्राजील नागरिक के पास भारत मे प्रवेश करने का वीजा एंव कोई भी वैध कागजात नहीं थे. इस वजह से उसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
सोनौली पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ब्राजील निवासी 32 वर्षीय जोआकिम डॉस सैंटोस नेटा जो पेशे से वेबसाइट डिजाइनर है और काम की तलाश में राजस्थान जाना चाह रहा था. उसके पास भारत मे प्रवेश करने के लिए वीजा नहीं था इसलिए अवैध रास्ते से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.
सौनाली सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उसे भारत की सीमा में प्रवेश करते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे सोनौली पुलिस को सौंप दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उससे पूछताछ में पता चला है कि वह राजस्थान जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गुस्सा दिला सकता है गोल्ड मेडल! वूशु वर्ल्ड चैंपियन मेरठ के 14 वर्षीय शौर्य की कहानी दिलचस्प है, प्रेरित कर देगी
नेपाल से राजस्थान काम तलाशने जा रहा ब्राजील का नागरिक गिरफ्तार - NEPAL NEWS
भारत की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर रहा था, वेबसाइट डिजाइनर है आरोपी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 9, 2024, 9:43 AM IST
|Updated : Oct 9, 2024, 10:02 AM IST
महराजगंज: भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल से अवैध रास्ते से भारत मे प्रवेश करते एक ब्राजील के नागरिक को गिरफ्तार किया है. एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए ब्राजील नागरिक के पास भारत मे प्रवेश करने का वीजा एंव कोई भी वैध कागजात नहीं थे. इस वजह से उसे पुलिस को सौंप दिया गया है.
सोनौली पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ब्राजील निवासी 32 वर्षीय जोआकिम डॉस सैंटोस नेटा जो पेशे से वेबसाइट डिजाइनर है और काम की तलाश में राजस्थान जाना चाह रहा था. उसके पास भारत मे प्रवेश करने के लिए वीजा नहीं था इसलिए अवैध रास्ते से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.
सौनाली सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उसे भारत की सीमा में प्रवेश करते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे सोनौली पुलिस को सौंप दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि पकड़े गए विदेशी नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उससे पूछताछ में पता चला है कि वह राजस्थान जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गुस्सा दिला सकता है गोल्ड मेडल! वूशु वर्ल्ड चैंपियन मेरठ के 14 वर्षीय शौर्य की कहानी दिलचस्प है, प्रेरित कर देगी