नई दिल्ली: शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके के न्यू बॉर्न बेबी हॉस्पिटल में आग लग जाने से सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे में पांच बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. बच्चों को बचाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लोगों को विज्ञान लोक स्थित शाहदरा जिला भाजपा कार्यालय में सम्मानित किया गया. पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और जिला अध्यक्ष संजय गोयल सभी को शॉल ओढा कर सम्मानित किया.
इस घटना में अपनी जान प्रवाह के बिना नवजात बच्चों को बचाने वालों में विजय नारंग, अनामिका शर्मा, शशि, अंकित बंसल, मीनाक्षी, जितेंद्र गोयल, अनुज, रमेश प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया है. इस मौके पर नवजात बच्चों को बचाने में अपनी योगदान देने वालों की हर्ष मल्होत्रा ने जमकर प्रशंसा की. जान पर खेलकर नवजातों की जान बचाने वालों को उन्होंने बहादुर बताया.
ये भी पढ़ें : बेबी केयर सेंटर अग्निकांड के दो आरोपी 30 मई तक पुलिस हिरासत में, सामने आई ये बातें
इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह की घटना दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के मुंह पर तमाचा है. अरविंद केजरीवाल में इतनी संवेदना भी नहीं बची कि वह घटनास्थल पर पहुंचते. कहा कि इस हादसे को लेकर सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
वही अंकित बंसल ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि धमाके की आवाज़ सुनकर वह बाहर निकले तो अस्पताल में आग लगी हुई थी. वहां पहुंचे तो अस्पताल की नर्स व 12 बच्चे फंसे हुए थे. उन्होंने देका कि पीछे के रास्ते से उन्हें बचाया जा सकता था. वे लोग पीछे के रास्ते से अस्पताल पहुंचे. अंदर की हालत भयावह थी. वार्ड में धुआं भरा हुआ था. ब्लास्ट की वजह से अस्पताल के अंदर का सामान टूट-फूट गया था. एक-एक करके सभी बच्चों को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली बेबी केयर सेंटर हादसा मामले की जांच तेज, अस्पताल में क्राइम और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य