ETV Bharat / state

झालरिया मठ में भगवान जानकीनाथ का ब्रह्मोत्सव शुरू, सात दिन तक चलेगा आयोजन

डीडवाना शहर में रामनुज सम्प्रदाय के प्रसिद्ध झालरिया मठ में ब्रह्मोत्सव शुरू हो गया. इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे. सात दिन तक अलग-अलग वाहनों पर विराजमान कर भगवान को मंदिर का भ्रमण करवाया जाएगा.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 4:45 PM IST

Brahmotsav of Lord Janakinath begins in Jhalaria Math, event will continue for seven days
झालरिया मठ में भगवान जानकीनाथ का ब्रह्मोत्सव शुरू, सात दिन तक चलेगा आयोजन
श्याम सुन्दर शर्मा, व्यवस्थापक झालरिया मठ

कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के प्राचीन झालरिया मठ में भगवान जानकीनाथ का सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव विधिवत प्रारम्भ हो गया है. इसके तहत शनिवार सुबह भगवान का मनोहरी श्रृंगार किया गया. इस मौके पर मठाधीश्वर स्वामी घनश्यामाचार्य के सानिध्य में भगवान का मनोहारी श्रृंगार किया गया और उन्हें गरुड़ वाहन पर वि­राजित किया गया. इसके बाद भगवान की सवारी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया.

इस कार्यक्रम में भगवान की सवारी के साथ भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे, जबकि महिलाएं व युवतियां मंगल-गीत गा रही थी. रामानुज संस्कृत महाविद्यालय के छात्र सवारी के आगे सस्वर प्रबन्ध पाठ, वेद पाठ एवं स्तोत्रपाठ कर रहे थे. मंदिर परिसर का भ्रमण कर भगवान पुन: मण्डप में पधारे, जहां पर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए.

पढ़ें : महाशिवरात्रि पर सांप्रदायिक सौहार्द्ध की अनूठी परंपरा, मुस्लिम समाज ने किया महंत के जुलूस का अभिनंदन

गौरतलब है कि इस ब्रह्मोत्सव में 7 दिन तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इसके तहत भगवान जानकीनाथ का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा. भगवान विभिन्न वाहनों में विराज कर मंदिर परिसर और नगर का भ्रमण करेंगे. इसके अलावा प्रबन्धपाठ, स्त्रोतपाठ,संकीर्तन और तिरूमंजन, अभिषेक, आरती, भजन कीर्तन जैसे कार्यक्रम भी होंगे. इस ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत भगवान जानकीनाथ चन्द्रप्रभा वाहन, शेष वाहन, कल्पवृक्ष, गरुड़ वाहन, हनुमान वाहन, पुष्पक विमान आदि पर विराजित होकर मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे.

श्याम सुन्दर शर्मा, व्यवस्थापक झालरिया मठ

कुचामनसिटी. डीडवाना शहर के प्राचीन झालरिया मठ में भगवान जानकीनाथ का सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव विधिवत प्रारम्भ हो गया है. इसके तहत शनिवार सुबह भगवान का मनोहरी श्रृंगार किया गया. इस मौके पर मठाधीश्वर स्वामी घनश्यामाचार्य के सानिध्य में भगवान का मनोहारी श्रृंगार किया गया और उन्हें गरुड़ वाहन पर वि­राजित किया गया. इसके बाद भगवान की सवारी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया.

इस कार्यक्रम में भगवान की सवारी के साथ भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे, जबकि महिलाएं व युवतियां मंगल-गीत गा रही थी. रामानुज संस्कृत महाविद्यालय के छात्र सवारी के आगे सस्वर प्रबन्ध पाठ, वेद पाठ एवं स्तोत्रपाठ कर रहे थे. मंदिर परिसर का भ्रमण कर भगवान पुन: मण्डप में पधारे, जहां पर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए.

पढ़ें : महाशिवरात्रि पर सांप्रदायिक सौहार्द्ध की अनूठी परंपरा, मुस्लिम समाज ने किया महंत के जुलूस का अभिनंदन

गौरतलब है कि इस ब्रह्मोत्सव में 7 दिन तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इसके तहत भगवान जानकीनाथ का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा. भगवान विभिन्न वाहनों में विराज कर मंदिर परिसर और नगर का भ्रमण करेंगे. इसके अलावा प्रबन्धपाठ, स्त्रोतपाठ,संकीर्तन और तिरूमंजन, अभिषेक, आरती, भजन कीर्तन जैसे कार्यक्रम भी होंगे. इस ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत भगवान जानकीनाथ चन्द्रप्रभा वाहन, शेष वाहन, कल्पवृक्ष, गरुड़ वाहन, हनुमान वाहन, पुष्पक विमान आदि पर विराजित होकर मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.