ETV Bharat / state

TRE 3 के पहले दिन किसी को प्रश्नों ने उलझाया तो कोई बोला जबरदस्त, पेपर लीक रोकने के लिए इस्तेमाल हुआ रंग का प्रश्न पत्र सेट - BPSC Teacher Exam

BPSC TRE 3 Exam : पेपर लीक होने के बाद बीपीएससी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. कहीं कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी है. आगे पढ़ें पहले दिन क्या रहा खास.

TRE 3 के पहले दिन की परीक्षा खत्म.
TRE 3 के पहले दिन की परीक्षा खत्म. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 10:04 PM IST

परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

पटना : शुक्रवार को बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा के पहले दिन मध्य विद्यालय के 19645 रिक्त पदों के लिए परीक्षा प्रदेश के 27 जिलों के 404 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा में इस बार अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्र के सेट इस्तेमाल किए गए. पटना जिले में हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट इस्तेमाल हुआ.

पटना में हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट : पटना के मिलर हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि हरा रंग के लिफाफा में प्रश्न पत्र क्लासरूम में पहुंचा और हरा रंग का सील प्रश्न पत्र पर लगा रहा. हरा रंग के प्रश्न पत्र के विभिन्न सेट का प्रयोग हुआ है. आयोग की मानें तो इसी प्रकार पीला लाल और अन्य रंग के भी प्रश्न पत्र के सेट तैयार किए गए हैं.

हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट
हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट (ETV Bharat)

'प्रश्न पत्र के लगभग 4-10 सेट' : गौरतलब है कि आयोग ने इस बार पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग रंगों के प्रश्न पत्र के विभिन्न सेट तैयार किए हैं. परीक्षा शुरू होने से 3 घंटे पहले जिले में डीएम को आयोग की ओर से निर्देशित किया गया कि उनके जिले में किस रंग के पैकेट का प्रश्न पत्र सेट इस्तेमाल होगा. हर रंग के प्रश्न पत्र के पैकेट में प्रश्न पत्र के लगभग 4-10 सेट हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

पहले से कठिन थे प्रश्न पत्र : परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी कृष्णकांत ने बताया कि, परीक्षा में सभी प्रश्न आसान रहे, सिर्फ गणित के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया है. पिछली बार जब उन्होंने परीक्षा दी थी जो परीक्षा रद्द हुई थी, उसकी तुलना में इस बार का प्रश्न पत्र का लेवल थोड़ा कठिन रहा. उनकी परीक्षा ठीक गई है और उम्मीद करते हैं कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे.

''प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड अच्छा रहा. गणित का पार्ट थोड़ा टफ लगा. इसके अलावा विज्ञान से संबंधित सवाल आसान लगे. करंट अफेयर्स में पाकिस्तान के राजनीतिक दल से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. इसके अलावा नेपाल से आने वाली नदियों से भी संबंधित प्रश्न थे.''- नीतू शर्मा, परीक्षार्थी

परीक्षा देकर बाहर निकलते छात्र
परीक्षा देकर बाहर निकलते छात्र (ETV Bharat)

'प्रत्येक प्रश्न पर बारकोड अंकित था' : परीक्षार्थी देवानंद ने बताया कि, परीक्षा उनकी अच्छी गई है और इस बार प्रत्येक प्रश्न पर बारकोड अंकित था. प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड ठीक रहा और उन्हें प्रश्न पत्र आसान लगा है. पिछली बार भी उनकी परीक्षा अच्छी गई थी और इस बार भी अच्छी गई है. उन्हें उम्मीद है कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे.

''गणित के प्रश्न कुछ छूट गए हैं, क्योंकि गणित के सवाल को बनाने में समय अधिक लग रहा था. मैथ के पार्ट ने ही थोड़ा परेशान किया है. बहरहाल रिजल्ट का इंतजार है.''- साक्षी तिवारी, परीक्षार्थी

कुछ इस तरह हो रही थी मॉनीटरिंग
कुछ इस तरह हो रही थी मॉनीटरिंग (ETV Bharat)

1000 हाईटेक कैमरे से लाइव मॉनिटरिंग : पहले दिन एकल पाली में 12:00 बजे से 2:30 तक मध्य विद्यालय के 19645 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. बीपीएससी के कमांड कंट्रोल सेंटर से सभी 404 परीक्षा केंद्र की 1000 हाईटेक कैमरे से लाइव मॉनिटरिंग की गई. जब परीक्षा हो रही थी उस वक्त हमारे संवाददाता ने वहां जाकर पूरी जानकारी ली.

कंट्रोल रूम से लाइव रिपोर्टिंग. (ETV Bharat)

खुद मॉनिटरिंग करते दिखे BPSC अध्यक्ष : आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार, आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक कमांड कंट्रोल केंद्र की मॉनिटरिंग करते दिखाई पड़े. विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग डेस्क बनाए गए थे, उसके बारे में डेस्क पर मौजूद टेक्नीशियन से जानकारी प्राप्त की. अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक और आईरिस मिलान को परीक्षा केंद्र पर होते हुए सीसीटीवी कैमरे से देखा.

बीपीएससी के अध्यक्ष खुद कर रहे थे निगरानी
बीपीएससी के अध्यक्ष खुद कर रहे थे निगरानी (ETV Bharat)

''पेपर लीक को रोकने के लिए तीन से चार रंगों के अलग-अलग प्रश्न पत्र के सेट तैयार किए गए हैं. 11th आवर में अर्थात परीक्षा से 3 घंटे पूर्व जिले में यह जानकारी दी गई है कि उसे जिले में किस रंग का कौन सा प्रश्न पत्र का सेट इस्तेमाल में लाया जाएगा. इस प्रक्रिया को आगे आयोग की सभी परीक्षाओं में अपनाया जाएगा.''- रवि मनु भाई परमार, बीपीएससी अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

सेंटर पर देर से पहुंचे नीतीश कुमार, शिक्षक भर्ती परीक्षा छूटने पर फूट-फूटकर रोए - BPSC TRE 3 Exam

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पहुंचा था Exam देने, मुजफ्फरपुर में दबोचा गया - BPSC TRE 3 Exam

परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

पटना : शुक्रवार को बीपीएससी TRE.3 की परीक्षा के पहले दिन मध्य विद्यालय के 19645 रिक्त पदों के लिए परीक्षा प्रदेश के 27 जिलों के 404 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा में इस बार अलग-अलग रंग के प्रश्न पत्र के सेट इस्तेमाल किए गए. पटना जिले में हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट इस्तेमाल हुआ.

पटना में हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट : पटना के मिलर हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि हरा रंग के लिफाफा में प्रश्न पत्र क्लासरूम में पहुंचा और हरा रंग का सील प्रश्न पत्र पर लगा रहा. हरा रंग के प्रश्न पत्र के विभिन्न सेट का प्रयोग हुआ है. आयोग की मानें तो इसी प्रकार पीला लाल और अन्य रंग के भी प्रश्न पत्र के सेट तैयार किए गए हैं.

हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट
हरा रंग के प्रश्न पत्र का सेट (ETV Bharat)

'प्रश्न पत्र के लगभग 4-10 सेट' : गौरतलब है कि आयोग ने इस बार पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए अलग-अलग रंगों के प्रश्न पत्र के विभिन्न सेट तैयार किए हैं. परीक्षा शुरू होने से 3 घंटे पहले जिले में डीएम को आयोग की ओर से निर्देशित किया गया कि उनके जिले में किस रंग के पैकेट का प्रश्न पत्र सेट इस्तेमाल होगा. हर रंग के प्रश्न पत्र के पैकेट में प्रश्न पत्र के लगभग 4-10 सेट हैं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

पहले से कठिन थे प्रश्न पत्र : परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी कृष्णकांत ने बताया कि, परीक्षा में सभी प्रश्न आसान रहे, सिर्फ गणित के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया है. पिछली बार जब उन्होंने परीक्षा दी थी जो परीक्षा रद्द हुई थी, उसकी तुलना में इस बार का प्रश्न पत्र का लेवल थोड़ा कठिन रहा. उनकी परीक्षा ठीक गई है और उम्मीद करते हैं कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे.

''प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड अच्छा रहा. गणित का पार्ट थोड़ा टफ लगा. इसके अलावा विज्ञान से संबंधित सवाल आसान लगे. करंट अफेयर्स में पाकिस्तान के राजनीतिक दल से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए. इसके अलावा नेपाल से आने वाली नदियों से भी संबंधित प्रश्न थे.''- नीतू शर्मा, परीक्षार्थी

परीक्षा देकर बाहर निकलते छात्र
परीक्षा देकर बाहर निकलते छात्र (ETV Bharat)

'प्रत्येक प्रश्न पर बारकोड अंकित था' : परीक्षार्थी देवानंद ने बताया कि, परीक्षा उनकी अच्छी गई है और इस बार प्रत्येक प्रश्न पर बारकोड अंकित था. प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड ठीक रहा और उन्हें प्रश्न पत्र आसान लगा है. पिछली बार भी उनकी परीक्षा अच्छी गई थी और इस बार भी अच्छी गई है. उन्हें उम्मीद है कि वह क्वालीफाई कर जाएंगे.

''गणित के प्रश्न कुछ छूट गए हैं, क्योंकि गणित के सवाल को बनाने में समय अधिक लग रहा था. मैथ के पार्ट ने ही थोड़ा परेशान किया है. बहरहाल रिजल्ट का इंतजार है.''- साक्षी तिवारी, परीक्षार्थी

कुछ इस तरह हो रही थी मॉनीटरिंग
कुछ इस तरह हो रही थी मॉनीटरिंग (ETV Bharat)

1000 हाईटेक कैमरे से लाइव मॉनिटरिंग : पहले दिन एकल पाली में 12:00 बजे से 2:30 तक मध्य विद्यालय के 19645 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. बीपीएससी के कमांड कंट्रोल सेंटर से सभी 404 परीक्षा केंद्र की 1000 हाईटेक कैमरे से लाइव मॉनिटरिंग की गई. जब परीक्षा हो रही थी उस वक्त हमारे संवाददाता ने वहां जाकर पूरी जानकारी ली.

कंट्रोल रूम से लाइव रिपोर्टिंग. (ETV Bharat)

खुद मॉनिटरिंग करते दिखे BPSC अध्यक्ष : आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार, आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक कमांड कंट्रोल केंद्र की मॉनिटरिंग करते दिखाई पड़े. विभिन्न जिलों के लिए अलग-अलग डेस्क बनाए गए थे, उसके बारे में डेस्क पर मौजूद टेक्नीशियन से जानकारी प्राप्त की. अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक और आईरिस मिलान को परीक्षा केंद्र पर होते हुए सीसीटीवी कैमरे से देखा.

बीपीएससी के अध्यक्ष खुद कर रहे थे निगरानी
बीपीएससी के अध्यक्ष खुद कर रहे थे निगरानी (ETV Bharat)

''पेपर लीक को रोकने के लिए तीन से चार रंगों के अलग-अलग प्रश्न पत्र के सेट तैयार किए गए हैं. 11th आवर में अर्थात परीक्षा से 3 घंटे पूर्व जिले में यह जानकारी दी गई है कि उसे जिले में किस रंग का कौन सा प्रश्न पत्र का सेट इस्तेमाल में लाया जाएगा. इस प्रक्रिया को आगे आयोग की सभी परीक्षाओं में अपनाया जाएगा.''- रवि मनु भाई परमार, बीपीएससी अध्यक्ष

ये भी पढ़ें :-

सेंटर पर देर से पहुंचे नीतीश कुमार, शिक्षक भर्ती परीक्षा छूटने पर फूट-फूटकर रोए - BPSC TRE 3 Exam

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह पहुंचा था Exam देने, मुजफ्फरपुर में दबोचा गया - BPSC TRE 3 Exam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.