पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा आज 912 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खास नजर है. ईओयू के मुताबिक अगर सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाते पकड़ा गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा : BPSC 70वीं PT परीक्षा के लिए बिहार के 4.83 लाख कैंडिडेट्स 36 जिलों के 912 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे है. नियम के मुताबिक, अभ्यर्थी आज सुबह एक घंटे पहले यानी 11 बजे सुबह परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गए. सेंटर के बाहर जांच के बाद ही अभ्यर्थी को अंदर भेजा गया. जांच सुरक्षा कर्मी बिहार के सभी सेंटर के बाहर मुस्तैद है. बता दें कि पेपर एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा.
आज दिनांक 13.12.24 को #बिहार_लोक_सेवा_आयोग, पटना द्वारा 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 13, 2024
.
.
परीक्षा के परिप्रेक्ष्य में भीड़ प्रबंधन, शांति-सुव्यवस्था, सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाएं रखने हेतु पटना पुलिस सभी परीक्षा केन्द्रों पर मुस्तैदी के साथ मौजूद… pic.twitter.com/GNfFaOcuNl
एग्जाम सेंटर की सीसीटीवी से निगरानी : बिहार के सभी 912 परीक्षा केन्द्र के अंदर सीसीटीवी लगाया गया है. करीब 25 हजारी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा रही है. सभी जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसकी निगरानी पटना बीपीएससी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है. अगर कोई अफवाह या किसी तरह की खबर आती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर ईओयू की नजर : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भी पूरी तरह अलर्ट है. टीम की सोशल मीडिया यानी फेसबुक, व्हाटसएप और एक्स अकाउंट की पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग कर रही है. इससे पहले ईओयू ने परीक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. ईओयू के मुताबिक, अगर सोशल मीडिया पर कोई अफवाह फैलाता है और ऐसी कोई संदिग्ध पोस्ट हुआ तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
EOU की डिजिटल पेट्रोलिंग : ईओयू यानी बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई अपनी एडवाइजरी में बताया था कि, ''अभ्यर्थी गलत सूचना और धोखे वाले कॉल से सावधान रहें. आंसर शीट के लालच में न आएं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाटसएप और एक्स अकाउंट पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
''बीपीएससी की 13 दिसंबर की परीक्षा से संबंधित अगर गड़बड़ी कही दिखती है तो इसकी सूचना तुरंत पास के पुलिस स्टेशन को दें. लोग किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचें. जो लोग ऐसी गतिविधियों में पाए जाएंगे, उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.'' - ईओयू पटना
क्या बोले बीपीएससी अध्यक्ष? : इससे पहले बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा, ''सोशल मीडियो पर परीक्षा के नियमों और परीक्षा की तारीख को लेकर अफवाह से बचें. परीक्षा एक पेपर, एक पाली में आयोजिक होगी. इसमें करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी 36 जिलों के 912 केंद्र पर आयोजित किए जाएंगे.''
ये भी पढ़ें : BPSC 70वीं PT परीक्षा : 3 घंटे पहले लॉटरी से तय होगा किस सेट से होगा पेपर, जरूरी निर्देश यहां जान लीजिए - BPSC 70TH EXAM
ये भी पढ़ें : बीपीएससी 70वीं का फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, BPSC का बयान- 'अभ्यर्थी न दें ध्यान' - BPSC 70TH EXAM
ये भी पढ़ें : BPSC 70वीं परीक्षा: क्या है नॉर्मलाइजेशन, छात्रों के गुस्से की क्या है वजह - WHAT IS NORMALIZATION
ये भी पढ़ें : BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल, हिरासत में छात्र नेता दिलीप - LATHI CHARGE IN PATNA