पटना : बिहार लोक सेवा आयोग अर्थात बीपीएससी ने 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई इस संयुक्त परीक्षा में कुल 4480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें सिविल सेवा के लिए 3444 अभ्यर्थियों में 1005 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिसमें सामान्य कोटि के 508, ईडब्ल्यूएस के 97, अनुसूचित जाति के 134, अनुसूचित जनजाति के 10, ईबीसी के 145, पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत 83 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अन्तर्गत 28 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के लिए 262 सफल : कंबाइंड बीपीएससी के अंतर्गत वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 913 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें 262 सफल हुए हैं. जिसमें सामान्य श्रेणी के 99, ईडब्ल्यूएस के 23, अनुसूचित जाति के 41, अनुसूचित जनजाति के 03, ईबीसी के 61, पिछड़ा वर्ग के 27 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के 08 उम्मीदवार हैं. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 93 उपस्थित उम्मीदवारों में 27 सफल हुए हैं. जिसमें सामान्य श्रेणी के 21, ईडब्ल्यूएस के 3 और पिछड़ा वर्ग के 03 अभ्यर्थी शामिल हैं.
जल्द इंटरव्यू राउंड का होगा आयोजन : इस मेंस परीक्षा पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी के लिए परीक्षा में शामिल 30 उम्मीदवारों में एक उम्मीदवार सफल हुए हैं. गौरतलब है कि बीपीएससी 69वीं के तहत विभिन्न विभागों में 475 पदों पर वैकेंसी निकली हुई है. इसके पीटी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2023 को राज्य के 488 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था. पीटी परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें 5299 सफल हुए थे. आयोग की मानें तो मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सूचना वेबसाइट पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
BPSC ने जारी किया 32वीं न्यायिक सेवा मेंस का रिजल्ट, 463 अभ्यर्थी सफल...ऐसे चेक करें अपना परिणाम