संत कबीर नगर: जिले मेहदावल थाना क्षेत्र एक गांव में उस समय एक दूल्हे की शादी खटाई में पड़ गई, जब उसकी गर्लफ्रेंड ऐन वक्त पर घर आ धमकी. ब्वायफ्रेंड की बारात निकलने वाली थी कि उसकी प्रेमिका ने वहां हंगामा शुरू कर दिया. युवती का आरोप था कि युवक शादी का झांसा देकर कई सालों तक उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा. उसको धोखा देकर अब दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था. इस मामले में शनिवार को गोरखपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. हंगामा होने के बाद पुलिस से शादी रुकवा दी.
युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: मामला मेंहदावल थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के ऊपर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. शनिवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. रविवार को प्रेमी की शादी थी. पीड़िता के मुताबिक प्रेमिका कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है.
मुझे अपने प्रेम जाल में फंसाया: युवती की तहरीर के मुताबिक अभिषेक नाथ पाठक पुत्र लक्ष्मीकांत पाठक ग्राम व पोस्ट कौवाठोर भौरा जनपद जिला संत कबी रनगर का रहने वाला है. उसे 10 साल पहले 2014 में मिला था और उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. कई बार शारीरिक संबंध बनाये और पिछले 7 माह से गोरखपुर में शारीरिक शोषण करता रहा. शादी की बात करने पर टाल मटोल करता था. पता चला है कि रविवार को उसकी शादी संत कबीर नगर से एक युवती से हो रही है. उसने अभिषेक से बात करने की कोशिश की, तो वह गाली गलौच करने लगा.
पुलिस ने मामला दर्ज किया: मौके पर पहुंची पुलिस को युवती ने अभिषेक के साथ उसके फोटोग्राफ दिखाये. साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में मेहदावल के थाना अध्यक्ष रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि ये मामला गोरखपुर का है. हंगामा होने के बाद शादी रुकवा दी गई. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.