झांसीः जिले में दिनदहाड़े प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंचकर प्रेमिका के भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपने साथ ले जाने के लिए अपने साथियों के साथ पहुंचा था. हालत गंभीर होने पर घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमलावर घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. झांसी में चौबीस घंटे में प्रेम प्रसंग में घटी दो घटनाओं ने पुलिस हैरान कर दिया है.
17 दिन पहले हुई अंगद की शादी
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम खैरा का निवासी अंगद पाल (22) की बहन रीना (32) की शादी 10 वर्ष पहले मध्य प्रदेश के डबरा निवासी संतोष से हुई थी. जिससे उसके दो बच्चे भी हैं. मीना के संबंध ससुराल पक्ष की तरफ से रिश्तेदार लगने वाले मध्य प्रदेश के जिला दतिया शंकर गढ़ निवासी जितेंद्र के साथ हो गए थे. वहीं, 6 फरवरी को अंगद की शादी मध्य प्रदेश के दतिया में हुई थी. शादी में बहन रीना और और उसका प्रेमी जितेंद्र भी आया हुआ था. शादी में प्रेमी प्रेमिका ने घर से भागने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली थी. अंगद की बहन शादी के बाद बाद अपने ससुराल चली गई. पहले से बनाए हुए प्लान के अनुसार 11 फरवरी को रीना ससुराल से प्रेमी जितेंद्र से साथ फरार हो गई. जिसकी सूचना पति ने उसके मायके और एमपी पुलिस को भी दी. पुलिस ने कुछ दिन बाद जितेंद्र और रीना को ढूंढ निकाला. इसके बाद रीना को उसके मां बाप के साथ भेज दिया. तब से रीना अपने मायके में ही रह रही थी.
गोली मारकर भाग रहे आरोपी और उसके साथी को ग्रामीणों ने पीटा
एसपी सिटी के मुताबिक, शुक्रवार दिन में प्रेमी जितेंद्र अपने एक साथी बृजकिशोर के साथ प्रेमिका रीना के घर पहुंचा और अपने साथ ले जाने लगा. जिसका विरोध अंगद ने किया तो जितेंद्र ने गोली मार दी. जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. गोली मारने के बाद प्रेमी अपने साथी के साथ भाग ही रहा था, तभी गांव के लोग इकट्ठा हो गए और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दियाय ग्रामीणों की पिटाई से दोनों को गंभीर चोटें आईं है. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-प्रेमी का फोन व्यस्त आने से नाराज प्रेमिका ने पहले घर जाकर किया हंगामा, फिर दे दी जान