ETV Bharat / state

ऋषिकेश गंगा तट पर युवक-युवती ने बनाई अश्लील रील्स, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - REELS SHOOT RISHIKESH

ऋषिकेश में गंगा घाट पर युवक-युवती ने बनाई अश्लील रील्स, लोगों में भारी नाराजगी, पुलिस ने दर्ज किया केस

Ganga River Rishikesh
गंगा तट (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2024, 9:55 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकी सेतु पुल के पास गंगा घाट पर अश्लील रील्स (वीडियो) शूट कर वायरल करना एक युवक और युवती को भारी पड़ गया. पुलिस ने वायरल रील्स का संज्ञान लेकर युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होते ही युवक ने अपनी सोशल साइट से रील्स डिलीट कर दी है.

युवक-युवती ने शूट किया अश्लील रील्स: बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. पुरोहितों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर अश्लील रील्स और वीडियो शूट भी किए जा रहे हैं. जिससे मां गंगा के भक्तों के आस्था को ठेस पहुंच रही है. ऐसे ही आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक अश्लील रील्स दो दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. यह वायरल रील्स पौड़ी पुलिस के पास पहुंची.

वहीं, पौड़ी पुलिस ने अश्लील रील्स शूट करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज कल देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में युवा मर्यादाओं को भी तार-तार कर रहे हैं, ताजा रील्स इसी बात का उदाहरण है. उन्होंने गंगा घाटों पर इस तरह के रील्स या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

सोशल मीडिया से मिले लिंक के आधार पर वीडियो शूट करने वाले युवक और युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही पहचान कर अश्लील वीडियो शूट करने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार किया जाएगा. - रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक, लक्ष्मण झूला थाना

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकी सेतु पुल के पास गंगा घाट पर अश्लील रील्स (वीडियो) शूट कर वायरल करना एक युवक और युवती को भारी पड़ गया. पुलिस ने वायरल रील्स का संज्ञान लेकर युवक और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मुकदमा दर्ज होते ही युवक ने अपनी सोशल साइट से रील्स डिलीट कर दी है.

युवक-युवती ने शूट किया अश्लील रील्स: बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. पुरोहितों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर अश्लील रील्स और वीडियो शूट भी किए जा रहे हैं. जिससे मां गंगा के भक्तों के आस्था को ठेस पहुंच रही है. ऐसे ही आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक अश्लील रील्स दो दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. यह वायरल रील्स पौड़ी पुलिस के पास पहुंची.

वहीं, पौड़ी पुलिस ने अश्लील रील्स शूट करने वालों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज कल देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के चक्कर में युवा मर्यादाओं को भी तार-तार कर रहे हैं, ताजा रील्स इसी बात का उदाहरण है. उन्होंने गंगा घाटों पर इस तरह के रील्स या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

सोशल मीडिया से मिले लिंक के आधार पर वीडियो शूट करने वाले युवक और युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही पहचान कर अश्लील वीडियो शूट करने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार किया जाएगा. - रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक, लक्ष्मण झूला थाना

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.