हल्द्वानी: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. समारोह का आज पांचवां दिन है. देशभर में रामलाल के विराजमान होने का इंतजार सबको है. इसी बीच हल्द्वानी के बाजारों में भी उत्सव सा माहौल नजर आ रहा है. बाजार में श्री राम के झंडों की खासी डिमांड आ रही है.
राम मंदिर को लेकर कारोबार में उछाल: कारोबारियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से बाजार के अंदर श्री राम नाम वाले झंडे की डिमांड काफी बढ़ी है. प्रतिदिन 200 से 250 झंडे बिक रहे हैं. इसके अलावा स्वागत के दौरान पहने जाने वाले पटके की भी अच्छी डिमांड है. बाजार में छोटे झंडे से लेकर बड़े झंडे, गले में पहने जाने वाले पटके, टोपी और श्री राम के नाम की माला भी उपलब्ध हैं. पूजा के समान के कारोबारी का कहना है कि इस टाइम राम नाम की लहर है. जैसे-जैसे राम लला के विराजमान होने का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे कारोबारी और श्रद्धालुओं में भी खाता उत्साह देखने को मिल रहा है और कारोबार में भी अच्छा उछाल है.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों में उत्साह: गौरतलब यह है कि छोटे-छोटे बच्चों में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आज एक निजी स्कूल के छोटे बच्चों ने भी जय श्री राम के नारे लगाते हुए रैली निकाली. बच्चों ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान हो रहे हैं. इसलिए खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. एक निजी स्कूल से बच्चों को तैयार कर राम लला और श्री राम के झंडे लगाकर रैली निकाली गई. रैली में काफी उत्साह देखने को मिला है. स्कूल की अध्यापिका ने कहा कि जैसे अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे, उसी की तरह से हल्द्वानी शहर में भी रामलला के विराजमान समारोह की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: श्रीराम भक्ति में रंगा मुख्यमंत्री आवास, माननीयों ने किया सुंदरकांड पाठ, लगे जयकारे