ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : कोटा होकर उदयपुर-आगरा के लिए चलने वाली वंदे भारत की बुकिंग हुई शुरू... यहां देखें किराया - Vande Bharat train

वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर चलाई जा रही है. यह ट्रेन 2 सितंबर को अपना पहला फेरा करेगी. रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है. साथ ही वंदे भारत का किराया भी जारी कर दिया है. इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किया जा सकता है.

2 सितंबर को करेगी पहले फेरा
2 सितंबर को करेगी पहले फेरा (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 9:27 AM IST

कोटा. उदयपुर से आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर चलाई जा रही है, यह ट्रेन 2 सितंबर को अपना पहला फेरा करेगी. रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है. साथ ही वंदे भारत का किराया भी जारी कर दिया है. इसके तहत कोटा से आगरा का किराया चेयरकार (सीसी) में 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार (ईसी) में 1635 रुपए तय किया गया है. वहीं कोटा से उदयपुर का किराया चेयरकार में 745 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 1465 रुपए तय किया गया है. इसमें कैटरिंग का कोई चार्ज शामिल नहीं किया गया है. ट्रेन में अलग-अलग समय पर अलग-अलग फूड आइटम परोसे जाते हैं, ऐसे में कैटरिंग का चार्ज आते और जाते समय अलग-अलग तय किया गया है. जबकि आगरा से उदयपुर का किराया बिना कैटरिंग के चेयरकार में 1275 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 2545 रुपए है.

यहां देखे किराया
यहां देखे किराया (फोटो ईटीवी भारत gfx)

उत्तरी पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण का कहना है कि उदयपुर से कोटा व आगरा जाने और आने वाली वंदे भारत का किराया तय हुआ है. जिसके बाद बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं. इसमें कैटरिंग चार्ज के बिना और कैटरिंग चार्ज के साथ दोनों तरह से टिकट बुक किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव क्लास में कोटा से आगरा-उदयपुर का किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा, 2 घंटे समय की बचत - Vande Bharat Train Fare

किराया समान, कैटरिंग चार्ज आते हो जाते समय बदल रहा : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कोटा से आगरा के बीच 225 रुपए सीसी और 245 रुपए ईसी का कैटरिंग चार्ज है. जबकि वापसी में आगरा से कोटा के बीच सीसी में महज 65 और ईसी में 105 रुपए कैटरिंग चार्ज है. इसी तरह से आज उदयपुर से कोटा के बीच सीसी में 120 और ईसी 155 है. कोटा से उदयपुर के बीच सीसी में 285 और ईसी में 350 किराया है. ऐसे में उदयपुर से उदयपुर से आगरा का 340 सीसी और 400 ईसी में है. जबकि वापसी में आगरा से उदयपुर का सीसी में 285 व ईसी में 350 रुपए है.

कोटा. उदयपुर से आगरा के बीच वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर चलाई जा रही है, यह ट्रेन 2 सितंबर को अपना पहला फेरा करेगी. रेलवे ने आईआरसीटीसी के जरिए बुकिंग भी खोल दी है. साथ ही वंदे भारत का किराया भी जारी कर दिया है. इसके तहत कोटा से आगरा का किराया चेयरकार (सीसी) में 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार (ईसी) में 1635 रुपए तय किया गया है. वहीं कोटा से उदयपुर का किराया चेयरकार में 745 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 1465 रुपए तय किया गया है. इसमें कैटरिंग का कोई चार्ज शामिल नहीं किया गया है. ट्रेन में अलग-अलग समय पर अलग-अलग फूड आइटम परोसे जाते हैं, ऐसे में कैटरिंग का चार्ज आते और जाते समय अलग-अलग तय किया गया है. जबकि आगरा से उदयपुर का किराया बिना कैटरिंग के चेयरकार में 1275 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 2545 रुपए है.

यहां देखे किराया
यहां देखे किराया (फोटो ईटीवी भारत gfx)

उत्तरी पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकरण का कहना है कि उदयपुर से कोटा व आगरा जाने और आने वाली वंदे भारत का किराया तय हुआ है. जिसके बाद बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसका टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुक किए जा सकते हैं. इसमें कैटरिंग चार्ज के बिना और कैटरिंग चार्ज के साथ दोनों तरह से टिकट बुक किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत की एग्जीक्यूटिव क्लास में कोटा से आगरा-उदयपुर का किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा, 2 घंटे समय की बचत - Vande Bharat Train Fare

किराया समान, कैटरिंग चार्ज आते हो जाते समय बदल रहा : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कोटा से आगरा के बीच 225 रुपए सीसी और 245 रुपए ईसी का कैटरिंग चार्ज है. जबकि वापसी में आगरा से कोटा के बीच सीसी में महज 65 और ईसी में 105 रुपए कैटरिंग चार्ज है. इसी तरह से आज उदयपुर से कोटा के बीच सीसी में 120 और ईसी 155 है. कोटा से उदयपुर के बीच सीसी में 285 और ईसी में 350 किराया है. ऐसे में उदयपुर से उदयपुर से आगरा का 340 सीसी और 400 ईसी में है. जबकि वापसी में आगरा से उदयपुर का सीसी में 285 व ईसी में 350 रुपए है.

Last Updated : Aug 10, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.