ETV Bharat / state

सक्ती पुलिस ने गिराया चार सटोरियों का विकेट, पुलिस की रडार पर कई शातिर - Bookie arrested in Sakti - BOOKIE ARRESTED IN SAKTI

सक्ती पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. रिहायशी कॉलोनी में सट्टा खिलाने वाले चार लोगों को पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा. पकड़े गए लोग आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे थे.

Bookie arrested in Sakti
सक्ती से सटोरिए गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 9:47 PM IST

सक्ती: आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया शख्स मोबाइल के जरिए सट्टा लगा रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने कई साथियों के नाम बताए. पुलिस ने युवक के बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर तीन और लोगों को हिरासत में लिया.

कैसे खुला खेल: पुलिस ने बताया कि नगरदा का रहने वाला दूजराम अपने फोन पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था. पुलिस टीम ने दबिश देकर दूजराम को पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सट्टेबाजी के खेल में कोई और असली खिलाड़ी है. पुलिस ने दूजराम की निशानदेही पर सोंठी के रहने वाले विमल दास को गिरफ्तार किया. सोंठी के विमल दास ने बतायाा कि पूरे नेटवर्क को शिवम दास नाम का शख्स चलाता है. पुलिस ने कोरबा में रेड किया. रेड के दौरान शारदा विहार कॉलोनी से शिवम दास पकड़ा गया.

पकड़ा गया सट्टेबाजी का मास्टरमाइंड: पुलिस ने जब कोरबा से पकड़े गए शिवम दास से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि असली खिलाड़ी वो नहीं बल्कि राहुल अग्रवाल है. राहुल अग्रवाल सक्ती से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करता है. पुलिस ने राहुल को भी सक्ती से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की नजर अब शहर के 15 बड़े सोटरियों पर है जो जो इस धंधे को चला रहे हैं. हाईटेक तकनीक मदद से सटोरियों ने अपना जाल फैला रखा है. पुलिस टीम भी सायबर सेल की मदद से इनको पकड़ने की कोशिशों में जुटी है.

शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर , मधुशाला में लगेगा ताला, क्या आप भी हो गए उदास - Dry day in Chhattisgarh
कोंडागांव में फर्नीचर दुकान संचालक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - dies by suicide in Kondagaon
बस्तर में नक्सलियों का AK 47 से एनकाउंटर करने वाली कमांडो बेटियों ने थामी कलम - Female commando of bastar

सक्ती: आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया शख्स मोबाइल के जरिए सट्टा लगा रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने कई साथियों के नाम बताए. पुलिस ने युवक के बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर तीन और लोगों को हिरासत में लिया.

कैसे खुला खेल: पुलिस ने बताया कि नगरदा का रहने वाला दूजराम अपने फोन पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था. पुलिस टीम ने दबिश देकर दूजराम को पकड़ा. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सट्टेबाजी के खेल में कोई और असली खिलाड़ी है. पुलिस ने दूजराम की निशानदेही पर सोंठी के रहने वाले विमल दास को गिरफ्तार किया. सोंठी के विमल दास ने बतायाा कि पूरे नेटवर्क को शिवम दास नाम का शख्स चलाता है. पुलिस ने कोरबा में रेड किया. रेड के दौरान शारदा विहार कॉलोनी से शिवम दास पकड़ा गया.

पकड़ा गया सट्टेबाजी का मास्टरमाइंड: पुलिस ने जब कोरबा से पकड़े गए शिवम दास से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि असली खिलाड़ी वो नहीं बल्कि राहुल अग्रवाल है. राहुल अग्रवाल सक्ती से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट करता है. पुलिस ने राहुल को भी सक्ती से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की नजर अब शहर के 15 बड़े सोटरियों पर है जो जो इस धंधे को चला रहे हैं. हाईटेक तकनीक मदद से सटोरियों ने अपना जाल फैला रखा है. पुलिस टीम भी सायबर सेल की मदद से इनको पकड़ने की कोशिशों में जुटी है.

शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर , मधुशाला में लगेगा ताला, क्या आप भी हो गए उदास - Dry day in Chhattisgarh
कोंडागांव में फर्नीचर दुकान संचालक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - dies by suicide in Kondagaon
बस्तर में नक्सलियों का AK 47 से एनकाउंटर करने वाली कमांडो बेटियों ने थामी कलम - Female commando of bastar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.