लखनऊ : विमानों में बम होने की फर्जी सूचनाओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को भी इंडिगो एयरलाइंस के 2 विमानों में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी गई. टीम ने दोनों विमानों की गहनता से जांच की. हालांकि कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. इसके बाद विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई.
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-518) लखनऊ से 18:00 बजे चेन्नई के लिए रवाना होनी थी. बम की फर्जी सूचना की वजह से इसे 19:00 बजे रवाना किया जा सका. अबू धाबी से 18:52 मिनट पर लखनऊ पहुंची (6ई-1416) फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली. इसके बाद दोनों विमानों को सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई. दोनों विमानों को गहनता से जांच की गई. जांच के दौरान दोनों विमानों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके बाद विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई.
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के 2 विमानों में बम होने की सूचना मिली थी.सुरक्षा कर्मियों द्वारा गहन जांच-पड़ताल की. विमानों में कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर उन्हें क्लीरियंस दे दिगा गया. वहीं इससे पहले भी 26 अक्टूबर को लखनऊ एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी. इसके बाद 27 अक्टूबर को बेंगलुरु से अयोध्या आ रही अकासा एयरलाइन के विमान में भी बम होने की सूचना मिली थी.
वाल्मीकि अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान और यात्रियों की जांच हुई थी. बेंगलुरू से ही गोरखपुर आ रही फ्लाइट में भी बम की सूचना मिली थी.अमौसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद जा रहे विमान में भी बम की फर्जी सूचना मिली थी.