ETV Bharat / state

दो पक्षों में विवाद के बाद पाकुड़ में बमबाजी, दो लोग जख्मी

Bombing in Pakur. पाकुड़ में बमबाजी की घटना हुई है. घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-February-2024/jh-pak-02-bam-bazi-photo-dry-10024_10022024171323_1002f_1707565403_715.jpg
Bombing In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 7:42 PM IST

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के जामतल्ला गांव में दो पक्षों के बीच विवाद में बमबाजी की घटना हुई है. वहीं बमबाजी में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ में भर्ती कराया गया. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. इधर, सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

बमबाजी में दो लोग जख्मी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जामतल्ला गांव में कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने देसी बम से हमला कर दिया. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं बमबाजी में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक बमबाजी में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.

बमबाजी की घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार

वहीं बमबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद कुछ लोग फरार हो गए हैं. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज दल-बल के साथ जामतल्ला गांव पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. थाना प्रभारी घटना के पीछे के कारणों की तहकीकात कर रहे हैं. पुलिस ने अस्पताल में इलाजरत घायलों से पूछताछ के लिए सदर अस्पताल पहुंची है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि आपसी विवाद में गाली-गलौज हुई थी. इसी कारण बमबाजी हुई है. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोबारा कोई घटना ना हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी और जवान गांव में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें-

Bombing In Pakur: पाकुड़ में बमबाजी, अपराधियों ने व्यवसायी के घर फेंका बम

Bomb Attack In Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी

Bombing In Pakur: आपसी विवाद में बमबाजी में एक की मौत, तीन जख्मी

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के जामतल्ला गांव में दो पक्षों के बीच विवाद में बमबाजी की घटना हुई है. वहीं बमबाजी में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ में भर्ती कराया गया. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है. इधर, सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

बमबाजी में दो लोग जख्मी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जामतल्ला गांव में कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने देसी बम से हमला कर दिया. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं बमबाजी में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक बमबाजी में दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.

बमबाजी की घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार

वहीं बमबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद कुछ लोग फरार हो गए हैं. घटना के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज दल-बल के साथ जामतल्ला गांव पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की. थाना प्रभारी घटना के पीछे के कारणों की तहकीकात कर रहे हैं. पुलिस ने अस्पताल में इलाजरत घायलों से पूछताछ के लिए सदर अस्पताल पहुंची है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना के संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि आपसी विवाद में गाली-गलौज हुई थी. इसी कारण बमबाजी हुई है. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोबारा कोई घटना ना हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी और जवान गांव में तैनात हैं.

ये भी पढ़ें-

Bombing In Pakur: पाकुड़ में बमबाजी, अपराधियों ने व्यवसायी के घर फेंका बम

Bomb Attack In Pakur: बम से हमला में मुखिया और बच्चे की मौत, दो लोग जख्मी

Bombing In Pakur: आपसी विवाद में बमबाजी में एक की मौत, तीन जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.