देवघर: जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात बमबाजी की घटना हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मधुपुर एसडीपीओ और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
इधर, देवघर में बमबाजी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात लोग आए और अचानक लखना मोहल्ले में बम फेंकने लगे. लखना मोहल्ला के लोगों ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी.
करौं थाना क्षेत्र में गोलीबारी
इसके अलावा करौं थाना क्षेत्र में भी गोलीबारी की घटना हुई है. लगातार दो जगह पर हुई गोलीबारी और बमबाजी से स्थानीय लोगों में दहशत है. स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है.लोगों ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है.
वहीं इस संबंध में देवघर पुलिस के प्रवक्ता सह सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद मधुपुर में लगातार इस तरह की घटना हो रही है. इसे लेकर स्थानीय नेताओं में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब देखने वाली बात होगी कि रविवार को देर शाम हुई बमबाजी और गोलीबारी की घटना का क्या कारण था और इसमें कौन लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
देवघर में फायरिंग: शिक्षक ने स्कूल की प्रिंसिपल पर चलाई गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
Bombing in Deoghar: देवघर के रिखिया में बमबाजी, बम फेंकने वाले की मौत
लातेहार में कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग, अपराधियों ने अंधाधुंध बरसायी गोलियां