लखनऊ: लखनऊ के गोल्फ सिटी थाना इलाके के बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें बताया गया कि, दो नाबालिक आरोपियों से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया है. उसके बाद हिदायत देकर दोनों को छोड़ दिया गया.
राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के अवध विहार योजना में बने बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की शिकायत पर पुलिस ने दो नाबालिग आरोपितो से पूछताछ किया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. उसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर दोनों नाबालिग को छोड़ दिया.
बता दें कि बीते 10 मई को बिरला ओपन माइंड स्कूल की प्रधानाचार्य की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी कि, एक ईमेल द्वारा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसपर पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरन्त मुकदमा दर्ज कर एटीएस और सर्विलांस टीम के साथ स्थानीय पुलिस को जांच में लगा दिया गया था. इस सम्बन्ध में डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, दूसरे स्टेट से दो बच्चों को परिजनों के साथ थाने लाकर पूछताछ की गई. बच्चों ने पुलिस को बताया कि एक गेमिंग एप पर चेटिंग के दौरान मेल फारवर्ड हो गया था. जो स्कूल की एडमिशन इंक्वायरी वाली मेल पर पहुंच गया था. डीसीपी साउथ ने बताया बच्चों की उम्र 10 से 12 साल होने के चलते जांच पड़ताल के बाद परिजनों को ऐसे एप से बच्चों को दूर रखने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, जांच में जुटी पुलिस