भिवानी: भिवानी के एक सरकारी स्कूल की टीचर के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया. यहां एक सरकारी स्कूल की टीचर के कुर्सी के नीचे किसी ने बम रख दिया था. जैसे ही महिला टीचर उस पर बैठने गई धमाका हो गया. हालांकि मौके रहते टीचर वहां से भाग गई और उनकी जान बच गई. बम के धमाके को सुनकर स्कूल के सभी स्टाफ वहां जमा हो गए.
बाल-बाल बची महिला टीचर: दरअसल, ये पूरा वाकया भिवानी जिला के गांव बापोड़ा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. यहां गुरुवार को क्लास के दौरान महिला टीचर की कुर्सी के नीचे शरारती तत्वों ने पटाखा बम रख दिया. महिला टीचर कुर्सी पर बैठने लगी तो अचानक बम फट गया. महिला इस हादसे में बाल-बाल बची है. महिला बम बजते समय भाग खड़ी हुई. इस हादसे के बाद पूरे स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया.
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह पटाखा बम स्कूल के ही बच्चों रखा है या फिर किसी बाहरी असामाजिक तत्वों ने रखा है. इस पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा. -नरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी
डीईओ ने दिए जांच के आदेश: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ वहां जमा हो गया. घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार को दी गई. सूचना पाकर डीईओ मौके पर पहुंचे. डीईओ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो ये हरकत किसी बच्चे ने की है या फिर किसी शरारती तत्व ने ऐसी हरकत की है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.
बता दें कि मामले की जानकारी स्कूल के प्राचार्य ने गांव के सरपंच सुग्रीव, शिक्षा अधिकारी और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस और शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. दोनों मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में बुजुर्ग की जेब में हो गया धमाका, सोते वक्त फटा बारूदी पाऊडर, CCTV आया सामने
ये भी पढ़ें: चलती गाड़ी में आग लगने से 2 मासूम सहित 3 की झुलसने से मौत, 5 गंभीर घायल... दिवाली मनाकर लौट रहे थे