मुजफ्फरपुर : बिहार मुजफ्फरपुर गोपालगंज बॉर्डर के पास अचानक बम विस्फोट हो गया. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. घायल युवक को पीएचसी में ले जाया गया. वहां से उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि, परिजन बाद में युवक को निजी अस्पताल लेकर निकल गए. युवक साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है लेकिन बम धमाका गोपालगंज में बॉर्डर पर हुआ है.
''जंगली जानवर जैसे सुअर से फसल को बचाने के लिए एक खास किस्म का बम लगा था. मामला गोपालगंज जिले का है. इसमें एक साहेबगंज का युवक चपेट में आ गया है. पूरा मामला गोपालगंज का है.''- कुमार चंदन, एसडीओपी, सरैया
खेत में बम फटने से युवक जख्मी : बताया जा रहा है की खेत में जंगली सुअर और नीलगाय से फसल बचाने के लिए पटाखे से भरा बम लगाया जाता है. ताकि, अगर कोई जंगली जानवर खेत में न घुस सके. जानवर के घुसने पर वह फटने लगता है. ग्रामीणों की मानें तो युवक खेत की ओर गया था. लेकिन, उसे अंदाज नहीं मिल सका, इसी दौरान बम फट गया. जिसमे वह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी साहेबगंज थाने की पुलिस को दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच : सूचना पर पहुंची साहेबगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ कुमार चंदन भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. हालांकि, घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि ये गोपालगंज में हुई है. उन्होंने बताया कि घायल युवक साहेबगंज के माधोपुर हजारी वार्ड नंबर 7 का रहने वाला 17 वर्षीय मो नसरूद्दीन है. वह खेत में काम करने के लिए गया था. इसी दौरान वह बम धमाके की चपेट में आ गया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके हाथ और पांव में जख्म हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-