ETV Bharat / state

गया के कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट, संचालक के उड़े हाथ - BOMB BLAST IN GAYA

गया के कबाड़ी दुकान में शनिवार को अचानक विस्फोट हो गया. दुकानदार लहुलूहान हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच जारी है.

जांच करने पहुंची पुलिस.
जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2024, 3:01 PM IST

गया : बिहार के गया में कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट हुआ है. बम विस्फोट होने से कबाड़ी दुकान का संचालक घायल हो गया है. बम विस्फोट से उसके दोनों हाथ में गहरा जख्म हुआ है. एक हाथ की हथेली की कुछ उंंगलियां उतर गईं हैं. विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे. फिलहाल घायल कबाड़ी दुकानदार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गया के कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट : जानकारी के अनुसार, गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पश्चिमी टिल्हा धर्मशाला रोड में मोहम्मद जहुर मंसूरी कोतवाली थाना के इकबाल नगर निवासी की कबाड़ की दुकान है. कबाड़ी दुकानदार हर दिन की तरह कबाड़ के सामानों को जगह लगा रहे थे. इस बीच एक बैग से कुछ निकला. इसी दौरान विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि बैग में बम था, जिसे निकालने के दौरान विस्फोट हुआ. बम विस्फोट से मोहम्मद जहुर का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है.

मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस.
मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

''यहां हादसा हुआ है. विस्फोट में मेरे पिताजी की उंगली कट गई है. अभी उनको मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी होते ही परिवार के लोग दुकान पहुंचे हैं.''- मोहम्मद बाबर, घायल जहुर मंसूरी के पुत्र

जांच करने पहुंची पुलिस : वहीं, बम किस प्रकार का था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है. मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि कबाड़ी दुकान के संचालक के एक हाथ की आधी हथेली बम विस्फोट से उड़ गई. एफएसएल की टीम ने मौके से नमूना लिया है. किस प्रकार का विस्फोटक था, इसकी जांच हो रही है.

''कबाड़ी दुकान में काम के दौरान विस्फोट हुआ. विस्फोट में दुकानदार की उंगली फट गया है. दोनों हाथ में जख्म हुआ है. फिलहाल विस्फोटक के अवशेष बरामद नहीं हो सके हैं. मामले की जांच के लिए एफएसएल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है. मामले की जांच हो रही है.''- पारसनाथ साहू, एएसपी टाउन

मोहल्ले में फैली दहशत : वहीं अचानक बम विस्फोट की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज काफी तेज थी. काफी धुआं उठा था. मोहल्ले के लोग काफी डर गए और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन, कोतवाली, विष्णुपद समेत कई थानों की पुलिस और एएसपी टाउन पारसनाथ साहू मौके पर पहुंचे. फिलहाल एफएसएल और बम निरोधक दस्ते की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

Bomb Blast In Gaya : टोटो में बम विस्फोट, दो लोग गंभीर..वाहन के परखच्चे उड़े

Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम

Bihar Bomb Blast: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी

गया : बिहार के गया में कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट हुआ है. बम विस्फोट होने से कबाड़ी दुकान का संचालक घायल हो गया है. बम विस्फोट से उसके दोनों हाथ में गहरा जख्म हुआ है. एक हाथ की हथेली की कुछ उंंगलियां उतर गईं हैं. विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे. फिलहाल घायल कबाड़ी दुकानदार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गया के कबाड़ी दुकान में बम विस्फोट : जानकारी के अनुसार, गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत पश्चिमी टिल्हा धर्मशाला रोड में मोहम्मद जहुर मंसूरी कोतवाली थाना के इकबाल नगर निवासी की कबाड़ की दुकान है. कबाड़ी दुकानदार हर दिन की तरह कबाड़ के सामानों को जगह लगा रहे थे. इस बीच एक बैग से कुछ निकला. इसी दौरान विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि बैग में बम था, जिसे निकालने के दौरान विस्फोट हुआ. बम विस्फोट से मोहम्मद जहुर का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है.

मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस.
मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस. (ETV Bharat)

''यहां हादसा हुआ है. विस्फोट में मेरे पिताजी की उंगली कट गई है. अभी उनको मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी होते ही परिवार के लोग दुकान पहुंचे हैं.''- मोहम्मद बाबर, घायल जहुर मंसूरी के पुत्र

जांच करने पहुंची पुलिस : वहीं, बम किस प्रकार का था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है. मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि कबाड़ी दुकान के संचालक के एक हाथ की आधी हथेली बम विस्फोट से उड़ गई. एफएसएल की टीम ने मौके से नमूना लिया है. किस प्रकार का विस्फोटक था, इसकी जांच हो रही है.

''कबाड़ी दुकान में काम के दौरान विस्फोट हुआ. विस्फोट में दुकानदार की उंगली फट गया है. दोनों हाथ में जख्म हुआ है. फिलहाल विस्फोटक के अवशेष बरामद नहीं हो सके हैं. मामले की जांच के लिए एफएसएल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है. मामले की जांच हो रही है.''- पारसनाथ साहू, एएसपी टाउन

मोहल्ले में फैली दहशत : वहीं अचानक बम विस्फोट की आवाज से मोहल्ले में दहशत फैल गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवाज काफी तेज थी. काफी धुआं उठा था. मोहल्ले के लोग काफी डर गए और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन, कोतवाली, विष्णुपद समेत कई थानों की पुलिस और एएसपी टाउन पारसनाथ साहू मौके पर पहुंचे. फिलहाल एफएसएल और बम निरोधक दस्ते की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

Bomb Blast In Gaya : टोटो में बम विस्फोट, दो लोग गंभीर..वाहन के परखच्चे उड़े

Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम

Bihar Bomb Blast: गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.