ETV Bharat / state

ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर हेमंत की सरकार, 23 अगस्त को युवा करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव: बिरंची नारायण - Biranchi Narayan on Hemant - BIRANCHI NARAYAN ON HEMANT

Biranchi Narayan on Hemant Soren Government. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवाओं के समर्थन में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया है, जिसमें एक लाख से अधिक युवा पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. विरोधी दल के मुख्य सचेतक बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने इस बात की जानकारी दी.

bokaro-youth-will-surround-hemant-soren-residence on-august-23
बिरंची नारायण की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 10:18 PM IST

बोकारो: 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने चुनावी घोषणा पत्र जारी की थी, जिसमें उन्होंने झारखंड के युवाओं को 5 लाख नौकरी, ग्रेजुएट को 5000 हजार बेरोजगारी भत्ता, पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर झारखंड में अपनी सरकार बनायी. पांच साल के कार्यकाल को पूरा होने में मात्र तीन महीने बचे हुए है लेकिन हेमंत सोरेन का किया गया वादा युवाओं के लिए अब तक पूरी नहीं हो सकी है. ये बातें मंगलवार को विरोधी दल के मुख्य सचेतक बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.

भाजपा विधायक का बयान (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान

बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड के युवा वर्तमान हेमंत सोरेन के खिलाफ आवाज उठाने को मजबूर हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवाओं के समर्थन में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया है, जिसमें एक लाख से अधिक युवा पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में काफी आक्रोश है. उन्हें इस सरकार से सिर्फ और सिफ धोखा मिला है. युवाओं के साथ महिलाओं, किसानों, आमजनता से भी इन्होंने कई वादे किए, जो हेमंत की सरकार पूरा करने में नाकाम रही. इसके विरोध में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक युवाओं का विशाल जनाक्रोश रैली मुख्यमंत्री आवास घेराव कर अपना रोष जाहिर करेंगे.

ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर हेमंत सोरेन की सरकार

बिरंची नारायण ने आगे कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी बिल्कुल बंगाल की तर्ज पर परिवर्तित हो रही है, जो काफी चिंता का विषय है. संथाल परगना में आदिवासी समुदाय रोहिंग्या मुसलमानों के गिरफ्त में हैं. बंगाल की ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है. वोट बैंक की राजनीति में आदिवासियों का हक छीना जा रहा है. बोकारो जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र से 9,000 से अधिक युवा 23 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसके लिए बूथ स्तर पर तैयारी की जा रही है. मंडल स्तर पर भाजपा और युवा मोर्चा द्वारा बैठकें भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ भाजपा महिला ने खोला मोर्चा, जमकर लगे हेमंत सोरेन 'गद्दी छोड़ो' के नारे

ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल करने में जुटा जेएमएम! चंपाई सोरेन के मसले के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान विधायकों से की मुलाकात

बोकारो: 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने चुनावी घोषणा पत्र जारी की थी, जिसमें उन्होंने झारखंड के युवाओं को 5 लाख नौकरी, ग्रेजुएट को 5000 हजार बेरोजगारी भत्ता, पोस्ट ग्रेजुएट को 7000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर झारखंड में अपनी सरकार बनायी. पांच साल के कार्यकाल को पूरा होने में मात्र तीन महीने बचे हुए है लेकिन हेमंत सोरेन का किया गया वादा युवाओं के लिए अब तक पूरी नहीं हो सकी है. ये बातें मंगलवार को विरोधी दल के मुख्य सचेतक बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.

भाजपा विधायक का बयान (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान

बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड के युवा वर्तमान हेमंत सोरेन के खिलाफ आवाज उठाने को मजबूर हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवाओं के समर्थन में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का एलान किया है, जिसमें एक लाख से अधिक युवा पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में काफी आक्रोश है. उन्हें इस सरकार से सिर्फ और सिफ धोखा मिला है. युवाओं के साथ महिलाओं, किसानों, आमजनता से भी इन्होंने कई वादे किए, जो हेमंत की सरकार पूरा करने में नाकाम रही. इसके विरोध में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख से अधिक युवाओं का विशाल जनाक्रोश रैली मुख्यमंत्री आवास घेराव कर अपना रोष जाहिर करेंगे.

ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर हेमंत सोरेन की सरकार

बिरंची नारायण ने आगे कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी बिल्कुल बंगाल की तर्ज पर परिवर्तित हो रही है, जो काफी चिंता का विषय है. संथाल परगना में आदिवासी समुदाय रोहिंग्या मुसलमानों के गिरफ्त में हैं. बंगाल की ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है. वोट बैंक की राजनीति में आदिवासियों का हक छीना जा रहा है. बोकारो जिला के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र से 9,000 से अधिक युवा 23 अगस्त के कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसके लिए बूथ स्तर पर तैयारी की जा रही है. मंडल स्तर पर भाजपा और युवा मोर्चा द्वारा बैठकें भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ भाजपा महिला ने खोला मोर्चा, जमकर लगे हेमंत सोरेन 'गद्दी छोड़ो' के नारे

ये भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल करने में जुटा जेएमएम! चंपाई सोरेन के मसले के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान विधायकों से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.