बोकारो: शंकर रवानी हत्याकांड में गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त बीरेन्द्र प्रसाद उर्फ बिरू से रिमांड पर पूछताछ में मिली जानकारी के बाद बोकारो पुलिस को कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर 4 पेटी अवैध शराब, एक जीप और दो कार जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक उक्त वाहनों का उपयोग अवैध शराब ढुलाई में की जाती थी. शराब की बिक्री से आए पैसे को अपराध में इस्तेमाल किया जाता था.
संजय सिंह के घर और गोदाम से भारी मात्रा में शराब जब्त
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीरू की स्वीकारोक्ति बयान के बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी. जिसमें अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर 12 थाना क्षेत्र स्थित संजय सिंह के घर और हनुमान नगर स्थित गोदाम में छापेमारी कर एक कार (नंबर-जेएच 05सीएच -8101) से 04 पेटी अवैध शराब बरामद की और शराब को विभिन्न राज्यों और शहरों में पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जानी वाली दो अन्य गाड़ियां जब्त की है. जिसमें गाड़ी नंबर जेएच01एवी-1111 और जीप नंबर- जेएच15पी-0896 शामिल है.
अवैध शराब के कारोबार से अर्जित की गई है करोड़ों की संपत्ति
डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार से काफी संपत्ति अर्जित की गई है. अवैध शराब के पैसे से ही 6-7 गाड़ियां खरीदी है और ग्राम सतनपुर में आलीशान मकान बनाया गया है. अवैध शराब के खरीद-बिक्री कर अर्जित आय से संगठित अपराध में सम्मिलित अपराधियों के लिए रहने, खाने, ठहरने आदि की व्यवस्था की जाती थी. डीएसपी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अशोक सम्राट का संजय सिंह समधी है और अब तक फरार है.
ये भी पढ़ें-