दुमका: रामपुरहाट-दुमका स्टेट हाइवे 114 A पर जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने गणेशपुर गांव के समीप सड़क के किनारे से एक शव बरामद किया. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि शायद उसकी हत्या की गई है. क्योंकि उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. किसी वाहन द्वारा ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे सड़क किनारे लाकर फेंक दिया गया. शुक्रवार रात में ही पुलिस डेडबॉडी को थाने ले आई थी.
मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र का निवासी था मृतक
शव बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा जब मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसमें उसका आईडी कार्ड मिला. उसमें दर्ज फोन नंबर से पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना दी. जिसके बाद शनिवार सुबह मृतक के परिजन और उनके कुछ ग्रामीण भागे-भागे शिकारीपाड़ा थाना पहुंचे. शव की पहचान 50 वर्षीय सोहन ठाकुर के रूप में हुई है. सोहन ठाकुर बिहार के मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के निवासी था.
भाई ने कहा- दोस्तों ने कर दी हत्या
मृतक के छोटे भाई बबलू ठाकुर ने बताया कि मेरे भैया सोहन ठाकुर दो दिन पूर्व गुरुवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ एक ऑटो रिक्शा लेकर मुंगेर से तारापीठ पूजा करने गये थे. पुलिस ने उनके शव बरामदगी की सूचना दी. बबलू ने बताया कि अभी जब मेरे द्वारा उन दोस्तों को फोन किया जा रहा है तो वे फोन नहीं उठा रहे हैं और न ही उन दोस्तों ने हमारे घर में सोहन ठाकुर के संबंध में कोई जानकारी दी. बबलू ने कहा कि उन दोस्तों ने ही साजिश कर उनकी हत्या कर दी है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने कहा कि शुक्रवार रात से ही जब यह शव बरामद हुआ पुलिस जांच में जुट गई थी. परिजनों को सूचित किया गया. अब मृतक के भाई, उनका साला और कुछ ग्रामीण मुंगेर से आये हैं. यह मामला हत्या का है. क्योंकि दोस्तों के द्वारा शव को सड़क के किनारे क्यों फेंका गया. दूसरी बात यह है कि दोस्तों ने घर वालों को कोई सूचना क्यों नहीं दी. फिलहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और हत्या का केस दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- दुमका में मसानजोर डैम के पास मिला युवती का जला हुआ शव, जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम - Murder in Dumka