ETV Bharat / state

दुमका में संदेहास्पद हालत में मिला युवक का शव, परिजनों जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग - body of young man found

Youth dead body recovered in Dumka.दुमका में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत हो गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

body of young man found
जांच करती पुलिस और मौके पर मौजूद मृतक के परिजन ग्रामीण. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 2:28 PM IST

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव स्थित पंचवा बाबा मंदिर के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान बभनखेता गांव के माणिक चन्द्र मिर्धा (35 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग

पुलिस शव को ले जाने की जैसे ही कोशिश करने लगी इसी क्रम में मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने ले जाने से मना कर दिया. परिजनों का कहना था कि मृत युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की कहीं और हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस से मामले की उच्चस्तरीय जांच करने और दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही परिजनों की मांग थी कि मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को जांच के बुलाया जाए. उसके बाद शव को वहां से ले जाए, ताकि हत्यारे की पहचान हो सके.

ट्रक चालक था माणिक, 15 दिन पूर्व आया था घर

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक माणिक चंद्र मिर्धा पेशे से ड्राइवर था और वह पंजाब-दिल्ली के बीच ट्रक चलाया करता था. 15 दिन पूर्व ही वह अपने घर आया था. उसकी पत्नी अपने पांच बच्चों को लेकर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट लेने के लिए अपने मायके गोड्डा जिला के मोहनपुर गांव गई हुई थी. इसी बीच यह घटना हो गई. वहीं घटना के संबंध में मृतक के भाई ने कहा कि गुरुवार दोपहर उसका भाई माणिक चंद्र मिर्धा घर से निकला था और शुक्रवार को उसका शव मिला.

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, परिजनों को जांच का दिया भरोसा

वहीं शव पुलिस को सौंपने से इनकार करने की सूचना मिलने पर जरमुंडी क्षेत्र के एसडीपीओ संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. परिजनों ने एसडीपीओ से भी डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की. इस पर एसडीपीओ ने सहमति जताई और जिला हेडक्वार्टर को मामले की सूचना दी.

जांच के बाद आगे की होगी कार्रवाईः एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. हमने परिजनों की मांग पर जांच टीम को दुमका जिला हेडक्वार्टर से भेजने के लिए कहा है. जांच के बाद ही शव को उतारा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड- पश्चिम बंगाल की सीमा के पास रेलवे पटरी पर मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दुमका: नाबालिग छात्रा का पेड़ से लटका शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

दुमका में पेड़ से लटकता अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव स्थित पंचवा बाबा मंदिर के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान बभनखेता गांव के माणिक चन्द्र मिर्धा (35 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग

पुलिस शव को ले जाने की जैसे ही कोशिश करने लगी इसी क्रम में मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने ले जाने से मना कर दिया. परिजनों का कहना था कि मृत युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की कहीं और हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस से मामले की उच्चस्तरीय जांच करने और दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही परिजनों की मांग थी कि मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को जांच के बुलाया जाए. उसके बाद शव को वहां से ले जाए, ताकि हत्यारे की पहचान हो सके.

ट्रक चालक था माणिक, 15 दिन पूर्व आया था घर

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक माणिक चंद्र मिर्धा पेशे से ड्राइवर था और वह पंजाब-दिल्ली के बीच ट्रक चलाया करता था. 15 दिन पूर्व ही वह अपने घर आया था. उसकी पत्नी अपने पांच बच्चों को लेकर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट लेने के लिए अपने मायके गोड्डा जिला के मोहनपुर गांव गई हुई थी. इसी बीच यह घटना हो गई. वहीं घटना के संबंध में मृतक के भाई ने कहा कि गुरुवार दोपहर उसका भाई माणिक चंद्र मिर्धा घर से निकला था और शुक्रवार को उसका शव मिला.

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, परिजनों को जांच का दिया भरोसा

वहीं शव पुलिस को सौंपने से इनकार करने की सूचना मिलने पर जरमुंडी क्षेत्र के एसडीपीओ संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. परिजनों ने एसडीपीओ से भी डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की. इस पर एसडीपीओ ने सहमति जताई और जिला हेडक्वार्टर को मामले की सूचना दी.

जांच के बाद आगे की होगी कार्रवाईः एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. हमने परिजनों की मांग पर जांच टीम को दुमका जिला हेडक्वार्टर से भेजने के लिए कहा है. जांच के बाद ही शव को उतारा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड- पश्चिम बंगाल की सीमा के पास रेलवे पटरी पर मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

दुमका: नाबालिग छात्रा का पेड़ से लटका शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

दुमका में पेड़ से लटकता अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.