श्रीनगर: नगर निगम क्षेत्र के श्रीकोट में अलकनंदा गैस गोदाम के नीचे नदी तट पर एक अज्ञात शव दिखाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने नदी किनारे शव दिखाई देने की जानकारी श्रीकोट चौकी को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार शव काफी दिन पुराना है. शव पर कोई भी कपड़े नहीं थे. शव करीब 55 साल के आसपास के किसी पुरुष का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने फिलहाल शव को श्रीकोट मोर्चरी में रख दिया है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि शव अलकनंदा नदी में बह कर श्रीकोट नदी किनारे लग गया होगा. वहीं श्रीकोट के स्थानीय व्यक्ति द्वारा चौकी श्रीकोट पर सूचना दी गयी कि अलकनंदा गैस एजेंसी के नीचे अलकनंदा नदी के किनारे एक अज्ञात शव पड़ा है. सूचना के आधार पर चौकी श्रीकोट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक अज्ञात शव निर्वस्त्र अवस्था में नदी किनारे पड़ा हुआ मिला.
शव हल्का जला हुआ भी था, मामले में पुलिस ने अज्ञात शव का पंचायतनामा भरकर राजकीय बेस चिकित्सालय श्रीनगर की मोर्चरी में रख दिया है. श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि सूचना के आधार पर अलकनंदा गैस गोदाम श्रीकोट के नीचे एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा चुकी है. साथ में शव के संबंध में सभी आसपास के थानों को सूचना भेजी जा चुकी है. पुलिस शव के संबंध में जांच कर रही है और शिनाख्त करने में जुटी है.
पढ़ें-हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस