ETV Bharat / state

दून अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, प्रशासन ने हॉस्पिटल से शिशु के गायब होने से किया इंकार - Newborn Body in Hospital Toilet - NEWBORN BODY IN HOSPITAL TOILET

Newborn Body Found in Hospital Toilet देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी के पीछे स्थित शौचालय में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल से किसी भी शिशु के गायब होने की बात से प्रबंधन ने मना किया है.

Newborn Body Found in Hospital Toilet
दून अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 3:19 PM IST

देहरादूनः राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की इमरजेंसी भवन के पीछे टॉयलेट की सीट पर एक नवजात शिशु का शव मिला है. दून अस्पताल प्रशासन ने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. दून अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह जानकारी मिल पाएगी कि बच्चे की मौत कैसे, कब हुई और उसकी उम्र क्या थी?

घटना 22 सितंबर शाम की है. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी भवन के पीछे बने टॉयलेट में जब एक सफाईकर्मी साफ- सफाई करने के लिए गया तो उसने टॉयलेट सीट पर नवजात शिशु को देखा, जिसका सिर सीट में फंसा हुआ था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने टॉयलेट सीट को तोड़कर नवजात को बाहर निकाला. डॉक्टर ने नवजात का परीक्षण किया तो बच्चा मृत पाया गया.

दून अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव (VIDEO-ETV Bharat)

अस्पताल से कोई बच्चा मिसिंग नहीं: अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिलने के बाद अस्पताल में पिछले 2 से 3 दिन में पैदा हुए बच्चे, गर्भवती महिलाओं की काउंटिंग की गई. इसके अलावा निक्कू वार्ड में भर्ती बच्चों की भी गणना की गई. जिनमें बच्चों की संख्या पूर्ण पाई गई है. इस मामले में पुलिस प्रशासन भी जांच में जुटा हुआ है. अस्पताल प्रशासन में गायनी और पीडियाट्रिक विभाग से रिपोर्ट मांगी है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक की गई है. लेकिन उसमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस तरह का नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बरसात में बढ़ सकता है डेंगू का खतरा, मरीजों के लिए दून अस्पताल में 60 बेड आरक्षित

देहरादूनः राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की इमरजेंसी भवन के पीछे टॉयलेट की सीट पर एक नवजात शिशु का शव मिला है. दून अस्पताल प्रशासन ने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. दून अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह जानकारी मिल पाएगी कि बच्चे की मौत कैसे, कब हुई और उसकी उम्र क्या थी?

घटना 22 सितंबर शाम की है. दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी भवन के पीछे बने टॉयलेट में जब एक सफाईकर्मी साफ- सफाई करने के लिए गया तो उसने टॉयलेट सीट पर नवजात शिशु को देखा, जिसका सिर सीट में फंसा हुआ था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और अस्पताल के कर्मचारियों ने टॉयलेट सीट को तोड़कर नवजात को बाहर निकाला. डॉक्टर ने नवजात का परीक्षण किया तो बच्चा मृत पाया गया.

दून अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव (VIDEO-ETV Bharat)

अस्पताल से कोई बच्चा मिसिंग नहीं: अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु का शव मिलने के बाद अस्पताल में पिछले 2 से 3 दिन में पैदा हुए बच्चे, गर्भवती महिलाओं की काउंटिंग की गई. इसके अलावा निक्कू वार्ड में भर्ती बच्चों की भी गणना की गई. जिनमें बच्चों की संख्या पूर्ण पाई गई है. इस मामले में पुलिस प्रशासन भी जांच में जुटा हुआ है. अस्पताल प्रशासन में गायनी और पीडियाट्रिक विभाग से रिपोर्ट मांगी है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक की गई है. लेकिन उसमें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस तरह का नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बरसात में बढ़ सकता है डेंगू का खतरा, मरीजों के लिए दून अस्पताल में 60 बेड आरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.