ETV Bharat / state

घर के टैंक से बरामद हुआ तीन दिन से लापता युवक का शव - Dead Body Recovered From Tank

Dead Body Recovered From Tank, जोधपुर में पिछले तीन दिनों से लापता युवक का सोमवार को उसके घर के टैंक से शव बरामद हुआ. पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना है. साथ ही पुलिस की ओर से कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद भी आगे कुछ कहा जा सकेगा.

Dead Body Recovered From Tank
टैंक से बरामद हुआ शव (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 5:46 PM IST

जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स पिछले तीन दिनों से लापता था, जिसका शव सोमवार को उसके घर के टैंक से बरामद हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि तीन दिन पहले परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.

थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि तीन दिन पहले हाउसिंग बोर्ड के 21 सेक्टर निवासी 26 वर्षीय नरेश पुत्र मनोहर सिंघी की गुमशुदगी की परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. सोमवार को गली में बदबू आने पर लोगों ने पड़ताल की तो पता चला कि मनोहर के घर के पानी की टैंकी से उसके बेटे का शव मिला है. हालांकि, टैंक काफी छोटा था. ऐसे में शव को बाहर निकालने के लिए टैंक को तोड़ना पड़ा. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है.

इसे भी पढ़ें - दहेज की मांग पूरी न होने पर 8 माह की दुधमुंही बच्ची को छीन ले गया पति, डिप्रेशन में पत्नी ने की खुदकुशी - Married Woman Dies By Suicide

हत्या या आत्महत्या : पानी के टैंक में शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. मृतक नरेश अविवाहित था. वो अपने माता-पिता के साथ रहता था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो 15 जून को अचानक गायब हो गया, जिससे वो काफी परेशान थे और उसकी तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा थाने में भी उन लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल परिजनों की ओर से हत्या से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स पिछले तीन दिनों से लापता था, जिसका शव सोमवार को उसके घर के टैंक से बरामद हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि तीन दिन पहले परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.

थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि तीन दिन पहले हाउसिंग बोर्ड के 21 सेक्टर निवासी 26 वर्षीय नरेश पुत्र मनोहर सिंघी की गुमशुदगी की परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. सोमवार को गली में बदबू आने पर लोगों ने पड़ताल की तो पता चला कि मनोहर के घर के पानी की टैंकी से उसके बेटे का शव मिला है. हालांकि, टैंक काफी छोटा था. ऐसे में शव को बाहर निकालने के लिए टैंक को तोड़ना पड़ा. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है.

इसे भी पढ़ें - दहेज की मांग पूरी न होने पर 8 माह की दुधमुंही बच्ची को छीन ले गया पति, डिप्रेशन में पत्नी ने की खुदकुशी - Married Woman Dies By Suicide

हत्या या आत्महत्या : पानी के टैंक में शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. मृतक नरेश अविवाहित था. वो अपने माता-पिता के साथ रहता था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि वो 15 जून को अचानक गायब हो गया, जिससे वो काफी परेशान थे और उसकी तलाश कर रहे हैं. इसके अलावा थाने में भी उन लोगों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल परिजनों की ओर से हत्या से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.