नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन से एक युवती का शव लटका हुआ मिला है. युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस की टीम पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से निरीक्षण कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है.
महिला के पति ने भी की आत्महत्या
दरअसल जानकारी के मुताबिक मृतक महिला और उसके पति दोनों ने आत्महत्या कर जान दे दी. पति का शव न्यू उस्मानपुर इलाके के एक मकान से बरामद हुआ है,जबकि पत्नी का शव शास्त्री पार्क में यमुना खादर के दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतक 27 वर्षीय का बताया जा रहा है जबकि महिला की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि शनिवार सुबह तकरीबन 9:00 बजे शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र के यमुना खादर से गुजर रही दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन से लटका महिला का शव मिला, वहीं सुबह करीब 11 बजकर 15 बजे न्यू उस्मानपुर इलाके के करतार नगर के एक मकान में युवक के आत्महत्या की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. युवक ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. .पूछताछ में पता चला कि युवक मूल रूप से असम का रहने वाला था और वह अपनी पत्नी के साथ दो महीने पहले ही इस मकान में रहने के लिए आया था. आगे की जांच में पता चला कि दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन से जिस महिला का शव लटका मिला है.
दोनों पति-पत्नी चांदनी चौक स्थित ओमेक्स मॉल में काम करते थे. पति सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था, जबकि इसी मॉल में उसकी पत्नी हाउसकीपिंग का काम करती थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पहचान का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि युवती ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव को पाईप लाइन से लटकाया है.
ये भी पढ़ें- मोबाइल लूटने का विरोध करने पर उतार दिया था मौत के घाट, अब पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा - Murder Case In Delhi
ये भी पढ़ें- शास्त्री पॉर्क इलाके में ऑटो में मिली डेडबॉडी, मौत के कारणों का नहीं चल सका पता