ETV Bharat / state

रांची में 14 घंटे बाद डैम से निकाला गया दो भाइयों का शव, नहाने के क्रम डूबने से हुई थी मौत - Two brothers drowned in Dhurva Dam

रांची के धुर्वा डैम में डूबे दो भाइयों को शव रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया. शवों के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

TWO BROTHERS DROWNED IN DHURVA DAM
डैम में डूबे दोनों बच्चों की तस्वीर, बीच में एनडीआरएफ की टीम की तस्वीर (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 6:05 PM IST

Updated : May 12, 2024, 7:18 PM IST

रांची: शनिवार को रांची के धुर्वा डैम में डूबे दो भाइयों आर्य और आलोक के शव को 14 घंटे के बाद पानी से बाहर निकाल लिया गया. शनिवार को रात हो जाने की वजह से एनडीआरएफ खोज रोक दी थी. इसके बाद रविवार को एनडीआरएफ टीम के अथक प्रयास के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका.

नहाने के क्रम में डूब गए थे दोनों भाई

रांची के धुर्वा इलाके के सेक्टर चार में रहने वाले आपस मे चचेरे भाई लगने वाले 16 वर्षीय आर्य और 17 वर्षीय आलोक शर्मा शनिवार को घर मे बिना किसी को बताए धुर्वा डैम में अपने तीन दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने और नहाने के लिए गए थे. इसी क्रम में गहरे पानी मे जाने की वजह से दोनों भाई डूब गए, जानकारी मिलने के बाद नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पहले स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को डैम से बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.

रविवार सुबह से प्रयास दोपहर में मिली सफलता

शनिवार के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने वापस आकर दोबारा दोनों शवों की तलाश शुरू की और चार घंटे की अथक मेहनत के बाद दोनों शवों को डैम से बाहर निकाला गया.

परिवार में मातम का माहौल

दोनों छात्रों को शव को डैम से निकालने के बाद पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं दूसरी तरफ एक ही परिवार को दो बच्चों की असमय मौत से परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:

रांची में हादसा, नहाने के दौरान धुर्वा डैम में डूबे दो बच्चे - Children drowned in Dhurwa Dam

धुर्वा डैम में बड़ा हादसा, दो युवकों की डूबने से मौत

रांची: शनिवार को रांची के धुर्वा डैम में डूबे दो भाइयों आर्य और आलोक के शव को 14 घंटे के बाद पानी से बाहर निकाल लिया गया. शनिवार को रात हो जाने की वजह से एनडीआरएफ खोज रोक दी थी. इसके बाद रविवार को एनडीआरएफ टीम के अथक प्रयास के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका.

नहाने के क्रम में डूब गए थे दोनों भाई

रांची के धुर्वा इलाके के सेक्टर चार में रहने वाले आपस मे चचेरे भाई लगने वाले 16 वर्षीय आर्य और 17 वर्षीय आलोक शर्मा शनिवार को घर मे बिना किसी को बताए धुर्वा डैम में अपने तीन दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने और नहाने के लिए गए थे. इसी क्रम में गहरे पानी मे जाने की वजह से दोनों भाई डूब गए, जानकारी मिलने के बाद नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पहले स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को डैम से बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.

रविवार सुबह से प्रयास दोपहर में मिली सफलता

शनिवार के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने वापस आकर दोबारा दोनों शवों की तलाश शुरू की और चार घंटे की अथक मेहनत के बाद दोनों शवों को डैम से बाहर निकाला गया.

परिवार में मातम का माहौल

दोनों छात्रों को शव को डैम से निकालने के बाद पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं दूसरी तरफ एक ही परिवार को दो बच्चों की असमय मौत से परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:

रांची में हादसा, नहाने के दौरान धुर्वा डैम में डूबे दो बच्चे - Children drowned in Dhurwa Dam

धुर्वा डैम में बड़ा हादसा, दो युवकों की डूबने से मौत

Last Updated : May 12, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.