ETV Bharat / state

पानी भरे गड्ढे में मिले लापता बालक-बालिका के शव, परिजन ने जतायी हत्या की आशंका - dead bodies found in Supaul

सुपौल के सुखपुर वार्ड नंबर 13 स्थित चिमनी के पीछे पानी भरे गड्ढे में दो लापता बच्चों का शव मिला है. दोनों बच्चे मंगलवार की शाम से लापता था. परिजनों ने लापता होने की सूचना थाने में दी थी. लापता बच्चों के शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. परिजन हत्या करने की आशंका जता रहे हैं.

सुपौल में शव बरामद
सुपौल में शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 8:39 PM IST

सुपौलः बिहार के सुपौल सदर थाना क्षेत्र स्थित सुखपुर गांव के गड्ढे में दो बच्चों का शव बरामद किया गया. बुधवार को आम के बगान की रखवाली कर रहे व्यक्ति ने गड्ढे में शव को देखा. ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना पर बच्चों के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को बाहर निकाला गया. एक साथ दो बच्चों के शव मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लापता बच्चों के शव मिलने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

क्या है घटनाः मृतकों में सुखपुर वार्ड नंबर 04 के लक्ष्मण महतो का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम और मकसूद राम की 12 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को दोनों बकरी चराने घर से निकले थे. शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी. सदर थाने में लापता होने से संबंधित लिखित शिकायत भी दर्ज करायी.

हत्या की आशंकाः सत्यम के मामा संजय मंडल ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जतायी है. उनका कहना था कि बच्चों के नाक में खून लगा हुआ था. शव मिलने की सूचना पर सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लेकर आई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हत्या की आशंका के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है.

गांव में पसरा मातम: सत्यम के पिता लक्ष्मण शर्मा और उसकी मां सुलेखा देवी का रो रो कर बुरा हाल था. सत्यम दो भाइयों में सबसे बड़ा था. इस वजह से वह अपने दादा का भी दुलारा था. कुछ ऐसा ही माहौल सोनी के घर में भी था. पोस्टमार्टम के बाद जब सोनी का शव उसके घर पहुंचा तो उसकी मां पूनम देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. सोनी के पिता मकसूद राम भी अपनी बेटी की मौत के गम में डूबे थे. सोनी पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी.

इसे भी पढ़ेंः तिलयुगा नदी में स्नान करने गये दो नाबालिग बच्चे डूबे, एक बच्चा मुंडन कराने दिल्ली से आया था गांव - children drowned in Supaul

सुपौलः बिहार के सुपौल सदर थाना क्षेत्र स्थित सुखपुर गांव के गड्ढे में दो बच्चों का शव बरामद किया गया. बुधवार को आम के बगान की रखवाली कर रहे व्यक्ति ने गड्ढे में शव को देखा. ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना पर बच्चों के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को बाहर निकाला गया. एक साथ दो बच्चों के शव मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लापता बच्चों के शव मिलने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

क्या है घटनाः मृतकों में सुखपुर वार्ड नंबर 04 के लक्ष्मण महतो का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम और मकसूद राम की 12 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को दोनों बकरी चराने घर से निकले थे. शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी. सदर थाने में लापता होने से संबंधित लिखित शिकायत भी दर्ज करायी.

हत्या की आशंकाः सत्यम के मामा संजय मंडल ने गला दबाकर हत्या करने की आशंका जतायी है. उनका कहना था कि बच्चों के नाक में खून लगा हुआ था. शव मिलने की सूचना पर सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लेकर आई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हत्या की आशंका के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है.

गांव में पसरा मातम: सत्यम के पिता लक्ष्मण शर्मा और उसकी मां सुलेखा देवी का रो रो कर बुरा हाल था. सत्यम दो भाइयों में सबसे बड़ा था. इस वजह से वह अपने दादा का भी दुलारा था. कुछ ऐसा ही माहौल सोनी के घर में भी था. पोस्टमार्टम के बाद जब सोनी का शव उसके घर पहुंचा तो उसकी मां पूनम देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. सोनी के पिता मकसूद राम भी अपनी बेटी की मौत के गम में डूबे थे. सोनी पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी.

इसे भी पढ़ेंः तिलयुगा नदी में स्नान करने गये दो नाबालिग बच्चे डूबे, एक बच्चा मुंडन कराने दिल्ली से आया था गांव - children drowned in Supaul

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.