ETV Bharat / state

रीट परीक्षा 2024: अब रद्द हुए नौ जिलों में नहीं होगी रीट परीक्षा, अभ्यर्थियों को मिलेगा संशोधन का अवसर - REET EXAM 2024

जिलों की संख्या में फेरबदल होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा रद्द हुए जिलों में नहीं कराने का निर्णय किया है.

REET Exam 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 9:37 PM IST

अजमेर: राजस्थान में नए बने नौ जिले निरस्त होने के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन जिलों में रीट परीक्षा-2024 के परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय किया है. रीट की नोडल एजेंसी इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है. बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा 2024 की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी जारी है.

रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अब 41 जिलों के अनुसार ही रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रीट परीक्षा के आवेदन पत्र में जिलों की संख्या में भी संशोधित किया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्रों की स्थापना जिला मुख्यालय पर ही की जाएगी. अधिक अभ्यर्थियों की स्थिति में जिले के अन्य बड़े कस्बों में भी परीक्षा केंद्रों की स्थापना की जा सकती है. शर्मा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने राज्य सरकार की ओर से रद्द किए गए जिलों में परीक्षा केंद्र दिए जाने का विकल्प चुना था. ऐसे अभ्यर्थियों को संशोधन का एक और अवसर दिया जाएगा.

पढ़ें: रीट परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति होगी गठित, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

शर्मा ने बताया कि बोर्ड का प्रयास रहेगा कि परीक्षार्थी ने विकल्प के तौर पर जिस इच्छित जिले को चुना है, उस जिले में ही उसका परीक्षा केंद्र हो. शर्मा ने बताया कि समस्त जिलों के कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची 5 जनवरी तक रीट कार्यालय को भेजने को कहा गया है.

रीट में करीब ढाई लाख आवेदन आए: उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अभी तक ढाई लाख से अधिक आवेदन प्रथम और द्वितीय लेवल में आ चुके हैं. इनमें प्रथम लेवल में 66 हजार 662 और लेवल दो में एक लाख 60 हजार आवेदन आए हैं. इसके अलावा 19 हजार 620 अभ्यर्थियों ने दोनों लेवल में आवेदन किया है. शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या रीट के आवेदन आने के आधार पर ही तय होगी.

परीक्षार्थियों को तैयारी का मिलेगा कम समय:रीट परीक्षा के आवेदन के लिए 16 दिसंबर से प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक रखी गई है. परीक्षा की तिथि 27 फरवरी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि से परीक्षा की तिथि में 43 दिन का समय है जो परीक्षार्थियों को मिलेगा, जबकि विगत वर्ष 2022 में 70 दिन, 2021 में 229 और वर्ष 2017 में 72 दिन मिले थे.

अजमेर: राजस्थान में नए बने नौ जिले निरस्त होने के बाद अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन जिलों में रीट परीक्षा-2024 के परीक्षा केंद्र नहीं बनाने का निर्णय किया है. रीट की नोडल एजेंसी इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है. बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा 2024 की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. जिलों में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी जारी है.

रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और रीट परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अब 41 जिलों के अनुसार ही रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रीट परीक्षा के आवेदन पत्र में जिलों की संख्या में भी संशोधित किया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्रों की स्थापना जिला मुख्यालय पर ही की जाएगी. अधिक अभ्यर्थियों की स्थिति में जिले के अन्य बड़े कस्बों में भी परीक्षा केंद्रों की स्थापना की जा सकती है. शर्मा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने राज्य सरकार की ओर से रद्द किए गए जिलों में परीक्षा केंद्र दिए जाने का विकल्प चुना था. ऐसे अभ्यर्थियों को संशोधन का एक और अवसर दिया जाएगा.

पढ़ें: रीट परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति होगी गठित, मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

शर्मा ने बताया कि बोर्ड का प्रयास रहेगा कि परीक्षार्थी ने विकल्प के तौर पर जिस इच्छित जिले को चुना है, उस जिले में ही उसका परीक्षा केंद्र हो. शर्मा ने बताया कि समस्त जिलों के कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों की सूची 5 जनवरी तक रीट कार्यालय को भेजने को कहा गया है.

रीट में करीब ढाई लाख आवेदन आए: उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अभी तक ढाई लाख से अधिक आवेदन प्रथम और द्वितीय लेवल में आ चुके हैं. इनमें प्रथम लेवल में 66 हजार 662 और लेवल दो में एक लाख 60 हजार आवेदन आए हैं. इसके अलावा 19 हजार 620 अभ्यर्थियों ने दोनों लेवल में आवेदन किया है. शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या रीट के आवेदन आने के आधार पर ही तय होगी.

परीक्षार्थियों को तैयारी का मिलेगा कम समय:रीट परीक्षा के आवेदन के लिए 16 दिसंबर से प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक रखी गई है. परीक्षा की तिथि 27 फरवरी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि से परीक्षा की तिथि में 43 दिन का समय है जो परीक्षार्थियों को मिलेगा, जबकि विगत वर्ष 2022 में 70 दिन, 2021 में 229 और वर्ष 2017 में 72 दिन मिले थे.

Last Updated : Dec 30, 2024, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.